Fixed Deposit पर मिलेगा 8.60% का बंपर ब्याज, इस कंपनी ने FD की दरों में की 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी
Bajaj Finance FD Rates 2023: प्राइवेट सेक्टर की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाली ब्याज दरों में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। नई ब्याज दरें 10 मई, 2023 से लागू कर दी गई हैं। वरिष्ठ नागरिकों को 8.40 फीसदी की अधिकतम दर से ब्याज मिलेगा।
बजाज फाइनेंस की एफडी पर नई ब्याज दरें 10 मई से लागू कर दी गई हैं
मुख्य बातें
- बजाज फाइनेंस ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें
- एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में 0.40% की बढ़ोतरी
- वरिष्ठ नागरिकों को 8.60 की दर से मिलेगा ब्याज
Bajaj Finance FD Rates 2023: देश के आम निवेशकों के लिए बुधवार को एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है। प्राइवेट सेक्टर की एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाली ब्याज दरों में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा, कंपनी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD पर 8.60 प्रतिशत की सालाना दर से ब्याज देने का ऐलान किया है।
वरिष्ठ नागरिकों को 44 महीने की एफडी पर मिलेगा 8.60 प्रतिशत का ब्याज
बजाज फिनसर्व की लोन देने वाली यूनिट बजाज फाइनेंस ने बुधवार को बताया कि उन्होंने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को 44 महीनों के स्पेशल टेन्योर की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 8.60 प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज दिया जाएगा।
36 महीने से 60 महीने तक की एफडी पर बढ़ाई गई हैं ब्याज दरें
कंपनी ने कहा कि नई ब्याज दरें 10 मई, 2023 से लागू कर दी गई हैं। बजाज फाइनेंस के मुताबिक 36 महीने से 60 महीने तक के टेन्योर वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाले ब्याज में 0.40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। बजाज फाइनेंस ने कहा कि 60 साल से कम उम्र वाले निवेशकों को 8.05 प्रतिशत की सालाना दर से ब्याज मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 8.30 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा।
नई ब्याज दरों का लाभ उठाने के लिए जमा करने होंगे कम से कम 15 हजार रुपये
बजाज फिनसर्व के मुताबिक, बजाज फाइनेंस की फिक्स्ड डिपॉजिट पर नई ब्याज दरों का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को कम से कम 15 हजार रुपये जमा कराने होंगे। इसके अलावा, ये लाभ अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर ही मिलेगा। कंपनी के मुताबिक ज्यादा ब्याज दरों का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को 15, 18, 22, 30, 33 या 44 महीनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
सुनील चौरसिया author
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स ना...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited