इन चार बैंकों में 3 साल की FD पर मिलेगी 7.75% तक का ब्याज, देखें लिस्ट

Best FD rates for 3-year FDs:हम यहां आज आपको ऐसे बैंको के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप 7.75% तक ब्याज का फायदा ले सकते हैं। यहां हम आपको बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो तीन साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7% से अधिक ब्याज देते हैं।

इंडसइंड बैंक दो साल से 61 महीने से अधिक के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 7.25% का ब्याज देता है।

Best FD rates for 3-year FDs: यदि आप तीन साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह खबर काम की है। हम यहां आज आपको ऐसे बैंको के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप 7.75% तक ब्याज का फायदा ले सकते हैं। यहां हम आपको बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो तीन साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7% से अधिक ब्याज देते हैं।

डीसीबी बैंक एफडी ब्याज दरें

डीसीबी बैंक 37 महीनों में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए 7.75% की ब्याज दर प्रदान करता है।

इंडसइंड बैंक एफडी दरें

इंडसइंड बैंक दो साल से 61 महीने से अधिक के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 7.25% का ब्याज देता है।

End Of Feed