Government Schemes For Women: महिलाओं के लिए ये सरकारी योजनाएं हैं बेस्ट, घर बैठे कमाएंगी पैसे जब करेंगी इन्वेस्ट

महिलाओं का सशक्तिकरण बहुत ही जरूरी है। सरकार भी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहती है और इसीलिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा भी महिलाओं को ध्यान में रखकर बहुत सी सरकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। आज हम आपको ऐसी ही योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें इन्वेस्ट कर आप मोटे पैसे कमा सकती हैं।

महिलाओं के लिए ये सरकारी योजनाएं हैं बेस्ट, घर बैठे कमाएंगी पैसे जब करेंगी इन्वेस्ट

Government Schemes For Women: समाज के कल्याण के लिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना बहुत ही जरूरी है। इस बात को केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी बखूबी समझती हैं और इसीलिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जाती हैं। आज हम आपको ऐसी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें इन्वेस्ट कर आप मोटे पैसे कमा सकती हैं। अगर आप भी घर बैठे मोटे पैसे कमाना चाहती हैं तो आप इन योजनाओं में पैसे इन्वेस्ट कर सकती हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना
यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है और इसे विशेष रूप से महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ 10 साल की उम्र से कम की कोई भी महिला उठा सकती है। यह अकाउंट बालिका के माता-पिता के द्वारा खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इन्वेस्ट किये गए पैसे 8.2% सालाना का ब्याज भी मिलता है और इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये जमा करने पर टैक छूट भी मिलती है। इस योजना में इन्वेस्ट करने के लिए न्यूनतम रकम 250 रुपये है और सालाना तौर पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा ही जमा किये जा सकते हैं।

महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट
महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसका लाभ महिलाएं अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उठा सकती हैं। इस योजना के तहत 2 साल के लिए ही अकाउंट खुलवाया जा सकता है। महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट में इन्वेस्ट किये गए पैसे पर 7.5% सालाना की दर से ब्याज मिलता है। इस योजना के तहत खुलवाए गए अकाउंट में सालाना तौर पर अधिकतम 2 लाख रुपये जमा किये जा सकते हैं।
End Of Feed