Monthly Income Investment Plans: खोज रहे हैं मंथली कमाई का जारिया, ये इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस हो सकते हैं आपके लिए बेस्ट
अगर आपके पास एक तय रकम हो तो आप उसे इन्वेस्ट कर नियमित रूप से मंथली कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको भारत में मौजूद ऐसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें इन्वेस्ट कर आप नियमित रूप से मंथली आय प्राप्त कर सकते हैं। आइये इन इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस के फायदे और इनकी पात्रता से जुड़ी जानकारी के बारे में जानते हैं।
खोज रहे हैं मंथली कमाई का जारिया, ये इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस हो सकते हैं आपके लिए बेस्ट
Monthly Income Investment Options: अगर आप मंथली कमाई करने के लिए विभिन्न प्रकार के इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। भारत में पोस्ट ऑफिस समेत बहुत से विभिन्न इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस मौजूद हैं, जिनमें इन्वेस्ट कर आप मंथली कमाई प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। मंथली कमाई प्रदान करने वाले इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपकी मूल रकम सुरक्षित रहती है और उसपर प्राप्त होने वाले प्रॉफिट या डिविडेंड को आप नियमित रूप से हर महीने प्राप्त कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS): पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रदान की जाने वाली इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक इन्वेस्ट कर सकता है। एक व्यक्ति योजना के तहत खोले गए सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये इन्वेस्ट कर सकता है। इन्वेस्टमेंट की शुरुआत 1500 रुपये से की जा सकती है। योजना के तहत खोले गए अकाउंट में जमा किये जाने वाले पैसे पर 7.4% का सालाना ब्याज प्राप्त होता है। इस योजना की अवधी 5 साल है।
गवर्नमेंट बॉन्ड: अगर आप कम रिस्क वाला इन्वेस्टमेंट ऑप्शन तलाश रहे हैं तो यह ऑप्शन आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इन बांड्स की अवधी 5 से 40 साल के बीच है। ये ऑप्शन नियमति रूप से ब्याज या फिर कूपन पेमेंट का ऑप्शन भी आपको प्रदान करता है। कोई भी भारतीय नागरिक गवर्नमेंट बांड्स को खरीद सकता है। विभिन्न प्रकार के गवर्नमेंट बांड्स 7%-7.75% सालाना ब्याज ऑफर करते हैं।
कॉर्पोरेट डिपॉजिट: बहुत सी नॉन-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा कॉर्पोरेट डिपॉजिट का ऑप्शन दिया जाता है। ये ऑप्शन बैंक डिपॉजिट की तरह ही होता है बस फर्क ये होता है कि आप बैंक की बजाय कॉर्पोरेट इकाई में इन्वेस्ट करते हैं। कोई भी व्यक्ति कॉर्पोरेट डिपॉजिट में इन्वेस्ट कर सकता है और इस वक्त विभिन्न कॉर्पोरेट डिपॉजिट योजनाओं में आपको 7.5% से 8.5% सालाना रिटर्न्स प्राप्त हो सकते हैं।
मंथली इनकम प्लान: ये म्यूचुअल फंड्स होते हैं जो फंड्स को मुख्य रूप से फिक्स्ड इनकम में और एक छोटा हिस्सा इक्विटी में इन्वेस्ट करते हैं। इसके बाद आपको नियमित रूप से एक तय समय पर कमाई होने लगती है। यहां ध्यान रखना होगा कि इन्वेस्टमेंट म्यूचुअल फंड्स से संबंधित है और इसीलिए आपको हमेशा एक जैसा रिटर्न प्राप्त नहीं होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited