India Post Savings Scheme: इन्वेस्टमेंट करनी हो या बच्चे के उज्जवल भविष्य का हो सवाल, ये ऑप्शन हैं सबसे कमाल

इन्वेस्टमेंट किसी भी तरह की हो हम हमेशा यही कोशिश करते हैं कि हम एक सिक्योर और बेहतर रिटर्न वाले तरीके में ही इन्वेस्ट करें। पोस्ट ऑफिस भारत के सबसे पुराने संस्थाओं में से एक हैं। जहां पहले पोस्ट ऑफिस सिर्फ पत्र पहुंचाने का काम किया करते थे, वहीं अब यह वित्तीय सुविधाएं भी प्रदान करते हैं। आइये पोस्ट ऑफिस की सबसे शानदार सेविंग्स योजनाओं के बारे में जानते हैं।

ये हैं पोस्ट ऑफिस की बेस्ट सेविंग्स स्कीम

Post Office Savings Scheme: जब भी बात पैसों को इन्वेस्ट करने की आती है तो हम हमेशा सिक्योर और बेहतर रिटर्न वाले तरीकों की ही खोज करते हैं। अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए या फिर अपना रिटायरमेंट प्लान करने के लिए ही पैसे क्यों न क्यों न बचाने हों, हमारी कोशिश यही रहती है कि हम सरकार की गारंटी वाले तरीकों में ही इन्वेस्ट करें। पोस्ट ऑफिस हमें सरकार की यही गारंटी देते हैं। भारत में पोस्ट ऑफिस की शुरुआत ब्रिटिश शासन में ही हो चुकी थी और यह देश के सबसे पुराने संस्थानों में से एक हैं। जहां पहले पोस्ट ऑफिस सिर्फ पत्र पहुंचने का काम किया करते थे वहीं अब यह विभिन्न प्रकार की वित्तीय सुविधाएं भी प्रदान करते हैं। अगर आप भी अपने पैसों को ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहते हैं जो सिक्योर तो हों ही साथ ही बेहतर रिटर्न भी दे सकें, तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स ये सेविंग्स स्कीम आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं। ये हैं पोस्ट ऑफिस की बेस्ट सेविंग्स स्कीम्स:

नेशनल सेविंग्स RD अकाउंट: यह एक रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट होता है जिसमें आपको 6.7% सालाना इंटरेस्ट रेट मिलता है। इस योजना में इन्वेस्ट करने की शुरुआत आप ₹100 से भी कर सकते हैं। इस योजना में इन्वेस्ट करने की अधिकतम सीमा नहीं होती।

नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट: पोस्ट ऑफिस की इस सेविंग्स स्कीम में आपको 6.9% से 7.5% सालाना इंटरेस्ट रेट प्राप्त होता है। इस योजना में इन्वेस्टमेंट करने की शुरुआत आप मात्र हजार रुपए से भी कर सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप इस योजना में 100 के मल्टिपल्स में ही इन्वेस्ट कर सकते हैं। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आपको इस योजना में डेढ़ लाख रुपए तक की टैक्स की छूट भी दी जाती है।

End Of Feed