5000 रुपये से भी कम दाम में घर को शिमला बना देंगे ये कूलर, बिजली के बिल की भी नहीं रहेगी टेंशन

दिल्ली समेत उत्तर भारत के लगभग सभी इलाकों में लगातार तापमान चढ़ रहा है और गर्मी बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा बढ़ेगा, जिससे गर्मी में भी काफी इजाफा हो जाएगा।

cooler, air cooler, best cooler, symphony, bajaj, crompton

ई-कॉमर्स साइस अमेजन पर 5000 रुपये से कम दाम वाले कूलर की एक बड़ी रेंज उपलब्ध है

मुख्य बातें
  • ये कूलर भयंकर गर्मी में भी ठंड बढ़ा देंगे
  • 5000 रुपये से भी कम दाम में उपलब्ध
  • अमेजन पर उपलब्ध है कूलर की जबरदस्त रेंज

Best Cooler under 5000 Rupees: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तर भारत के लगभग सभी जगहों के तापमान में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रविवार, 16 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में गर्मी को बर्दाश्त करना भारी पड़ने लगेगा। ऐसे में हम आपके लिए 5000 रुपये से भी कम दाम में आने वाले ऐसे कूलर की लिस्ट बनाई है, जो न सिर्फ गर्मी के मौसम में आपके कमरे को शिमला जैसा ठंडा बना देंगे बल्कि आपके बिजली के बिल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

Bajaj PMH 25 DLX 24L Personal Air Cooler

बजाज का 24 लीटर की क्षमता वाला PMH 25 DLX कूलर 5000 रुपये से कम की रेंज में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ये कूलर मीडियम साइज के कमरे के लिए काफी शानदार विकल्प है। अमेजन पर ड्यूरोमरीन पंप से लैस इस कूलर की कीमत 4709 है।

Bajaj Frio 23-litres Personal Air Cooler

23 लीटर की क्षमता वाला बजाज का फ्रियो कूलर गर्मी के इस सीजन में आपके साथ-साथ आपके पूरे परिवार को ठंडा रखने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। टाइफून ब्लोअर टेक्नोलॉजी वाले इस कूलर की कीमत 4874 रुपये है, जिसे आप अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं।

HAVAI Simba Personal Cooler with Blower - 20L

20 लीटर की क्षमता और 5000 रुपये से कम दाम वाले कूलर की रेंज में हवाई का सिम्पा पर्सनल कूलर छोटे साइज के कमरे के लिए एक लाजवाब विकल्प हो सकता है। अपनी हाई स्पीड एयर डिलीवरी के लिए मार्केट में नाम बनाने वाला ये कूलर अमेजन पर 4790 रुपये में उपलब्ध है।

Candes Icecool 22 Ltr Personal Air Cooler

22 लीटर की रेंज में Candes का Icecool कूलर मीडियम साइज के कमरे के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। 3 स्पीड कंट्रोल के साथ आइसकूल का हाई स्पीड ब्लोअर ज्यादा गर्मी में भी आपको बेचैन नहीं होने देगा। आप Candes के इस कूलर को अमेजन से 4549 रुपये में खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited