BBPS: क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट के नियम में हुआ है बड़ा बदलाव, ऐसे यूजर्स नहीं कर पाएंगे भुगतान
Bharat Bill Payment System: आरबीआई के तहत वन-स्टॉप विंडो के रूप में डिजाइन और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के जरिए ऑपरेशनल , बीबीपीएस कई कैटेगरी की पेशकश करता है। एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाएंगे।
Utilities Bill Payment
- फिनटेक को ट्रांजेक्शन में गिरावट का डर
- भारत बिल पेमेंट सिस्टम से बिलिंग करनी होगी।
- कई तरह के पेमेंट हैं शामिल।
Bharat Bill Payment System: अगर आप क्रेडिट के जरिए फिनटेक ऐप से अपने यूटिलिटी बिल का भुगतान करते हैं, तो एक जुलाई यानी आज से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, जिन बैंकों और क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली जिन कंपनियों ने RBI के भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके ग्राहक फिनटेक ऐप्स के जरिए बिल पेमेंट नहीं कर पाएंगे। RBI के नए रेग्युलेशन के अनुसार, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।
ऐसे ग्राहक नहीं कर पाएंगे पेमेंट
बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार, आज से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक सहित प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड धारक अब क्रेड, फोनपे, अमेजन पे और पेटीएम जैसे थर्ड पार्टी ऐप के जरिए अपने बिलों का भुगतान नहीं कर पाएंगे। क्योंकि भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) पर इनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक और अन्य द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड वाले लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ये बैंक पहले से ही बीबीपीएस प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं, जिससे ग्राहक भुगतान के लिए थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं।
कई तरह के पेमेंट हैं शामिल
आरबीआई के तहत वन-स्टॉप विंडो के रूप में डिजाइन और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के जरिए ऑपरेशनल , बीबीपीएस कई कैटेगरी की पेशकश करता है। इसमें यूटिलिटी बिल पेमेंट से लेकर बीमा प्रीमियम, म्यूचुअल फंड और क्रेडिट कार्ड पेमेंट शामिल हैं। उदाहरण के लिए, क्रेडिट कार्ड यूजर अपने मंथली बिल का भुगतान नेटबैंकिंग, ऑटो-डेबिट मैंडेट या थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं। पहले दो तरीके 30 जून के बाद भी जारी रहेंगे, तीसरी प्रक्रिया रोक दी जाएगी, जब तक कि कोई एक्सटेंशन न दिया जाए।
ट्रांजेक्शन में आ सकती है गिरावट
इंडस्ट्री के अधिकारियों ने ईटी को बताया था कि फिनटेक को डर है कि उन्हें लेन-देन की मात्रा में बड़ी कमी का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्देश दिया था कि 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट BBPS के जरिए से प्रोसेस किए जाएंगे।
पेमेंट प्लेटफॉर्म
एक जुलाई 2024 से कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी आ सकती है। इन प्लेटफॉर्म्स में क्रेड (CRED), फोनपे (PhonePe), बिलडेस्क (BillDesk) जैसे कुछ फिनटेक शामिल हैं। RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited