दिल्ली में कंस्ट्रक्शन वर्क्स पर लगी रोक, इन लोगों को दिल्ली सरकार हर महीने देगी 5,000 हजार रुपए

Delhi Government: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली भर में निर्माण गतिविधियों को रोक दिया गया है। साथ ही कहा कि मैंने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को इस अवधि के दौरान प्रत्येक निर्माण श्रमिक को वित्तीय सहायता के रूप में पांच हजार रुपए प्रति महीन देने का निर्देश दिया है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल। (File Photo)

Delhi Government: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शहर में प्रदूषण के कारण निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध के चलते बुधवार को श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को श्रमिकों (Workers) को पांच-पांच हजार रुपए की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। प्रदूषण स्तर (Pollution Level) बढ़ने के साथ, केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तीसरे चरण के तहत शनिवार को अधिकारियों को दिल्ली-एनसीआर में केवल आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्देश दिया था।

संबंधित खबरें

सीएम केजरीवाल ने मजदूरों को 5,000 रुपए महीना देने का किया ऐलान

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed