आम आदमी के लिए बड़ी राहत, महंगाई कम होने से घटने लगे रोजमर्रा की चीजों के दाम, वजन में भी बढ़ोतरी

FMCG Companies Expecting Recovery: भारत की प्रमुख एफएमसीजी (रोजमर्रा की घरेलू चीजें) कंपनियां कोविड महामारी के बाद अब सामान्य ग्रोथ साइकिल में लौट चुकी हैं और उन्होंने निवेश बढ़ाने के साथ ही विज्ञापन और मार्केटिंग पर खर्च भी बढ़ा दिया है। एफएमसीजी कंपनियां बिक्री और मुनाफे में सुधार और ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित हैं।

fmcg, inflation, tata, dabur, godrej, marico, hul

FMCG कंपनियां कुछ तिमाहियों के बाद एक बार फिर बिक्री में बढ़ोतरी देख रही हैं

FMCG Companies Expecting Recovery: भारत की प्रमुख एफएमसीजी (रोजमर्रा की घरेलू चीजें) कंपनियां कोविड महामारी के बाद अब सामान्य ग्रोथ साइकिल में लौट चुकी हैं और उन्होंने निवेश बढ़ाने के साथ ही विज्ञापन और मार्केटिंग पर खर्च भी बढ़ा दिया है। एफएमसीजी कंपनियां बिक्री और मुनाफे में सुधार और ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित हैं। एफएमसीजी कंपनियां कुछ तिमाहियों के बाद एक बार फिर बिक्री में बढ़ोतरी देख रही हैं। महंगाई का दबाव कम होने के बाद साबुन से लेकर खाने-पीने की चीजों के वजन को भी बढ़ाया जा रहा है और कीमतों में कटौती की जा रही है।

FMCG कंपनियों को चालू वित्त वर्ष में बढ़ोतरी की उम्मीद

हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), डाबर, मैरिको, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईटीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नेस्ले ने मार्च तिमाही में बिक्री में सुधार दर्ज किया है। इन कंपनियों का कहना है कि उन्हें चालू वित्त वर्ष में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की उम्मीद है।

मैरिको के शुद्ध लाभ में 18.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी

मैरिको के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सौगत गुप्ता ने कंपनी के एक कार्यक्रम में कहा, “लगातार सुधार की उम्मीद मजबूत हुई है। पांच तिमाहियों तक बिक्री में गिरावट के बाद इस सेक्टर ने बढ़ोतरी दर्ज की है।”

सफोला, पैराशूट और लिवॉन जैसे लोकप्रिय ब्रांड की मूल कंपनी मैरिको का मार्च, 2023 तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 305 करोड़ रुपये रहा, जबकि बिक्री 3.65 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,240 करोड़ रुपये रही।

हिंदुस्तान यूनिलीवर के शुद्ध लाभ में आया उछाल

वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार दिखा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बिक्री में गिरावट जारी है, लेकिन ये पिछली तिमाहियों के मुकाबले कम है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 12.74 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,601 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध बिक्री 10.83 प्रतिशत भी बढ़ोतरी के साथ 14,926 करोड़ रुपये रही।

भाषा इनपुट्स के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited