ट्रेन का टिकट करना है बुक, तो UTS ऐप से मिनटों में हो जाएगा काम, जानें पूरा प्रॉसेस
Train Ticket Booking Via UTS App: यूटीएस ऐप की मदद से आप यात्रा टिकट, सीजन टिकट (अर्धवार्षिक और वार्षिक) और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। आप इस ऐप से 200 किमी और उससे अधिक की यात्रा के लिए आप तीन दिन पहले अनरिजर्व्ड टिकट खरीद सकते हैं।
यूटीएस ऐप से बुक करें ट्रेन टिकट
- ट्रेन टिकट में यूटीएस ऐप है काम की
- मिनटों में बुक सकता है टिकट
- अनरिजर्व्ड टिकट हो जाएंगे बुक
Train Ticket Booking Via UTS App: अकसर लोग जरूरत के समय अनारक्षित या अनरिजर्व्ड रेल टिकट (Train Ticket) खरीदना चाहते हैं? मगर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने का विचार लोगों की टेंशन बढ़ा देता है। मगर एक ऐप आपकी काफी मदद कर सकती है। ये है रेलवे यूटीएस ऐप (UTS App)। आप अनरिजर्व्ड रेल टिकट यूटीएस ऐप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
टिकटों की टेंशन फ्री बुकिंग सुनिश्चित करने और कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) ऐप एंड्रॉइड और विंडोज दोनों स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है।
कई तरह के टिकट मिलते हैं
यूटीएस ऐप की मदद से आप जर्नी टिकट, सीजन टिकट (अर्धवार्षिक और वार्षिक) और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। आप इस ऐप से 200 किमी और उससे अधिक की यात्रा के लिए आप तीन दिन पहले अनरिजर्व्ड टिकट खरीद सकते हैं। आपको इस ऐप पर उसी दिन कितनी भी दूरी की यात्रा के लिए अनरिजर्व्ड टिकट खरीदने का भी मौका मिलेगा।
यूटीएस मोबाइल टिकटिंग सिस्टम को भारतीय रेलवे के संगठन सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (सीआरआईएस) ने डेवलप किया है। आगे जानिए इस ऐप से टिकट बुक करने का तरीका।
ये है प्रॉसेस
- सबसे पहले Google Play Store से UTS ऐप डाउनलोड करें।
- विंडोज वर्जन फोन के लिए इसे विंडोज़ स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और वो भी फ्री में
- ऐप के लिए रजिस्ट्रेशन मोबाइल फोन एप्लिकेशन से किया जा सकता है। यहां आपको एफएक्यू के जरिए टिकट बुकिंग की डिटेल भी मिलेगी
- जरूरी जानकारी देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करें, जो कि अनिवार्य है
- सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ एक एसएमएस भेजा जाएगा, और एक जीरो-बैलेंस आर-वॉलेट (रेलवे वॉलेट) फ्री में क्रिएट किया जाएगा
- आपके पास फोन में आर-वॉलेट और आर-वॉलेट में पर्याप्त पैसे होने चाहिए। इसके लिए आप अपना आर-वॉलेट रिचार्ज कराएं
- टिकट बुकिंग के लिए आर-वॉलेट का उपयोग करें
कौन नहीं ले सकता इस सुविधा का फायदा
यह सेवाएँ 17 वर्ष से कम आयु के लोगों या भारतीय रेलवे द्वारा सेवाओं से निलंबित या हटाए गए किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध नहीं हैं। आप इस ऐप के आर-वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या यूटीएस काउंटर से रिचार्ज करा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
Ladki Bahin Yojana: कब आ रही ‘माझी लाडकी बहिन’ की अगली किस्त, इनके अकाउंट में नहीं आएंगे पैसे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited