ट्रेन का टिकट करना है बुक, तो UTS ऐप से मिनटों में हो जाएगा काम, जानें पूरा प्रॉसेस

Train Ticket Booking Via UTS App: यूटीएस ऐप की मदद से आप यात्रा टिकट, सीजन टिकट (अर्धवार्षिक और वार्षिक) और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। आप इस ऐप से 200 किमी और उससे अधिक की यात्रा के लिए आप तीन दिन पहले अनरिजर्व्ड टिकट खरीद सकते हैं।

यूटीएस ऐप से बुक करें ट्रेन टिकट

मुख्य बातें
  • ट्रेन टिकट में यूटीएस ऐप है काम की
  • मिनटों में बुक सकता है टिकट
  • अनरिजर्व्ड टिकट हो जाएंगे बुक

Train Ticket Booking Via UTS App: अकसर लोग जरूरत के समय अनारक्षित या अनरिजर्व्ड रेल टिकट (Train Ticket) खरीदना चाहते हैं? मगर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने का विचार लोगों की टेंशन बढ़ा देता है। मगर एक ऐप आपकी काफी मदद कर सकती है। ये है रेलवे यूटीएस ऐप (UTS App)। आप अनरिजर्व्ड रेल टिकट यूटीएस ऐप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

टिकटों की टेंशन फ्री बुकिंग सुनिश्चित करने और कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) ऐप एंड्रॉइड और विंडोज दोनों स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है।

End Of Feed