'400 वाला माल 200 में', BSNL के इस रिचार्ज प्लान के बारे में जान आज ही पोर्ट करा लेंगे नंबर
BSNL Mobile Recharge Plans: भारत में रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनल, वोडाफोन-आइडिया जैसी कई टेलीकॉम कंपनियां नागरिकों को टेलीकॉम सर्विसेज दे रही हैं। लेकिन अलग-अलग कंपनियां अपने ग्राहकों को अलग-अलग दाम पर सेवाएं दे रही हैं। यहां हम आपको देश की 4 प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के प्लान के बारे में बताएंगे।

BSNL का रिचार्ज प्लान बाकी कंपनियों की तुलना में काफी सस्ता है
BSNL Mobile Recharge Plans: भारत में रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनल, वोडाफोन-आइडिया जैसी कई टेलीकॉम कंपनियां नागरिकों को टेलीकॉम सर्विसेज दे रही हैं। लेकिन अलग-अलग कंपनियां अपने ग्राहकों को अलग-अलग दाम पर सेवाएं दे रही हैं। यहां हम आपको देश की 4 प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के प्लान के बारे में बताएंगे, जिनके दाम तो लगभग बराबर हैं लेकिन उसमें मिलने वाली सुविधाओं में बहुत बड़े अंतर हैं।
एयरटेल
एयरटेल अपने ग्राहकों को 399 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए रोजाना 2.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, रोजाना 100 एसएमएस देता है। इस प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
वोडाफोन-आइडिया
वोडाफोन-आइडिया यानी VI अपने ग्राहकों को 399 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए रोजाना 2.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 100 एसएमएस रोजाना देता है। इस प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
रिलायंस जियो
जियो के 349 रुपये वाले प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को 30 दिनों तक रोजाना 2.5 जीबी डाटा, रोजाना 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन देता है।
बीएसएनएल
बीएसएनएल अपने 397 रुपये वाले प्लान में 60 दिनों के लिए रोजाना 2 जीबी डाटा, रोजाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल्स देता है। इसके अलावा, इस प्लान के एक्सपायर होने के बाद भी 200 दिनों तक इनकमिंग कॉल्स की सुविधा फ्री रहती है।
बाकी कंपनियों के प्लान से क्यों बेहतर है BSNL का प्लान
आमतौर पर दूसरी टेलीकॉम कंपनियां प्लान खत्म होने के कुछ दिन बाद ही इनकमिंग कॉल्स की सुविधाएं बंद कर देती हैं। ऐसे में बीएसएनएल का ये प्लान बाकी कंपनियों के प्लान से काफी अच्छा है। इतना ही नहीं, जब एयरटेल और वी 399 रुपये के प्लान में सिर्फ 28 दिनों के लिए सेवाएं दे रही है, ऐसे में बीएसएनएल 60 दिनों के लिए सेवाएं दे रहा है। इस लिहाज से अगर तुलना की जाए तो जो ग्राहक 399 रुपये देकर 28 दिनों के लिए सेवाएं ले रहे हैं, उसी प्लान के लिए बीएसएनल के ग्राहकों को आधी कीमत चुकानी पड़ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

दिल्ली की महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2500, अगर पास नहीं हैं ये डॉक्यूमेंट

e-Shram Portal: ई-श्रम पोर्टल से 30.68 करोड़ श्रमिकों को मिल रहा फायदा, आधे से ज्यादा महिलाएं

EPFO का बड़ा ऐलान! PF खाताधारकों को मुफ्त में मिलेगा 7 लाख का बीमा फ्री, जानें नया नियम

Cabin और Coupe में क्या होता है अंतर, 1st क्लास में यात्रा करने से पहले जान लें दोनों का फर्क

दिल्ली की महिलाओं को जल्द मिलेंगे 2500 रुपये, लेकिन इन्हें नहीं मिलेगा लाभ, जान लें नियम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited