फेस्टिवल धमाका: भारी डिस्काउंट पर खरीदें सोना, होगा बड़ा फायदा
इस फेस्टिवल सोने पर भी भारी सेल लगी है। अगस्त 2020 के अपने ऑल टाइम हाई से सोना करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है, तो क्या गोल्ड खरीदने का ये राइट टाइम है या अभी और सस्ता होगा? चलिए इसकी पूरी पड़ताल करते हैं।
Gold: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी!
नई दिल्ली। फेस्टिवल पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। त्योहारों के बाद शादियों का भी सीजन शुरु हो जाएगा, यानी त्योहारी सीजन से गोल्ड की शॉपिंग शुरु होती है, जो वेडिंग सीजन तक चलता रहता है। इसबार मौका भी अच्छा है। करीब 2 साल पहले 7 अगस्त 2020 को गोल्ड ने 56,191 का ऑल टाइम हाई बनाया था और वहां से भाव करेक्ट होकर 49,000 पर आ गया है, यानी घरेलू बाजार में सोना करीब 7,000 रुपए सस्ता मिल रहा है।
क्यों सस्ता हुआ सोना?
सोने में गिरावट की बड़ी वजह बढ़ती महंगाई, उसे रोकने के लिए दुनिया भर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी और उससे आए डॉलर में मजबूती है। डॉलर इंडेक्स 20 साल के हाई पर पहुंच गया है। जनवरी से अब तक डॉलर में करीब 20% का जोरदार उछाल आया है। डॉलर में तेजी से लोग सोने से पैसा निकालकर डॉलर में डाल रहे हैं, क्योंकि इसे गोल्ड के मुकाबले ज्यादा सेफ हैवेन माना जा रहा है। सोने की चमक फीकी पड़ने का एक बड़ा कारण रुस-यूक्रेन जंग भी है, जिससे पूरी दुनिया में महंगाई तेजी से बढ़ी। केंद्रीय बैंकों ने भी सोने की खरीदारी घटा दी है। इसके अलावा गोल्ड ETF, बॉन्ड जैसे प्रोडक्ट में भी निवेश घटा है।
क्या और सस्ता होगा सोना?
सितंबर की पॉलिसी में US फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में अनुमान के मुताबिक 0.75% की बढ़ोतरी की थी, लेकिन फेड की कमेंट्री चौंकाने वाली थी। महंगाई को रोकने के लिए फेड का रुख आगे भी आक्रामक रहेगा। आगे की पॉलिसीज में भी फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रख सकता है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता बताते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1592 डॉलर और घरेलू मार्केट में 47,900 रुपये का लेवल दिखा सकता है। वहीं कामख्या ज्वेल्स के एमडी मनोज झा और नीचे का टारगेट दे रहे हैं। मनोज झा के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में सोना 1575 डॉलर और घरेलू मार्केट में 47,500 रुपये तक फिसल सकता है।
क्या कहते हैं फंडामेंटल्स?
डॉलर में मजबूती से सोने पर दबाव है लेकिन ग्लोबल मंदी के खतरे से गोल्ड को सपोर्ट भी मिल रहा है। यूरोप मंदी में घुस गया है वहीं चीन और अमेरिका में भी हालात चिंताजनक है। मंदी में एकबार फिर से गोल्ड की सेफ हैवेन डिमांड बढ़ेगी। इसके अलावा घरेलू बाजार में रुपये में कमजोरी और फेस्टिवल डिमांड से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। यही वजह है कि इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 30 महीना तो घरेलू मार्केट में सिर्फ 7 महीने के निचले लेवल पर है। ऑगमोंट गोल्ड की रेनिशा चेनानी के मुताबिक गोल्ड अपने बॉटम के करीब है और दिसंबर-जनवरी से फिर 51,000 के ऊपर निकल सकता है।
क्या कहता है टेक्निकल चार्ट?
गोल्ड में फॉलिंग चैनल में कारोबार हो रहा है जो वीकनेस का इंडिकेशन है। कुंवरजी ग्रुप के रवि देवड़ा के मुताबिक घरेलू बाजार में गोल्ड में 48,300 पर अहम सपोर्ट है और जब तक 50,000 का रेसिस्टेंस नहीं तोड़ता, तब तक बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। रवि देवड़ा के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक सोना 48,300 से 50,500 के बीच घूमता दिखेगा। इस साल कोई नया हाई बनने की संभावना भी नहीं है।
क्या शॉपिंग का है राइट टाइम?
इस लेवल पर सोना खरीदने का अच्छा मौका है। IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता के मुताबिक गोल्ड काफी नीचे आ चुका है और शादियों के लिए धीरे-धीरे खरीदारी शुरु कर देनी चाहिए। अगले कुछ हफ्ते में भाव और नीचे आता हैं तो वहां और खरीदारी की जा सकती है। वहीं लाला जुगल किशोर ज्वेलर्स की डायरेक्टर तान्या रस्तोगी बताती है कि भाव कम रहने से इसबार ज्वेलर्स की तरफ से ऑफर्स की उम्मीद काफी कम है। शोरुम्स पर अच्छी चहल-पहल है। शादियों को लेकर अभी से ही बुकिंग आने लगी हैं।
(दीपक भारद्वाज की रिपोर्ट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited