फेस्टिवल धमाका: भारी डिस्काउंट पर खरीदें सोना, होगा बड़ा फायदा

इस फेस्टिवल सोने पर भी भारी सेल लगी है। अगस्त 2020 के अपने ऑल टाइम हाई से सोना करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है, तो क्या गोल्ड खरीदने का ये राइट टाइम है या अभी और सस्ता होगा? चलिए इसकी पूरी पड़ताल करते हैं।

Gold: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी!

मुख्य बातें
लाइफ टाइम हाई से करीब 15% सस्ता मिल रहा है सोना
डॉलर में तेजी से सोने के दाम में और गिरावट की उम्मीद
ग्लोबल मार्केट के मुकाबले घरेलू बाजार में गिरावट कम
वेडिंग के लिए धीरे-धीरे गोल्ड की शॉपिंग कर सकते हैं

नई दिल्ली। फेस्टिवल पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। त्योहारों के बाद शादियों का भी सीजन शुरु हो जाएगा, यानी त्योहारी सीजन से गोल्ड की शॉपिंग शुरु होती है, जो वेडिंग सीजन तक चलता रहता है। इसबार मौका भी अच्छा है। करीब 2 साल पहले 7 अगस्त 2020 को गोल्ड ने 56,191 का ऑल टाइम हाई बनाया था और वहां से भाव करेक्ट होकर 49,000 पर आ गया है, यानी घरेलू बाजार में सोना करीब 7,000 रुपए सस्ता मिल रहा है।

क्यों सस्ता हुआ सोना?

सोने में गिरावट की बड़ी वजह बढ़ती महंगाई, उसे रोकने के लिए दुनिया भर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी और उससे आए डॉलर में मजबूती है। डॉलर इंडेक्स 20 साल के हाई पर पहुंच गया है। जनवरी से अब तक डॉलर में करीब 20% का जोरदार उछाल आया है। डॉलर में तेजी से लोग सोने से पैसा निकालकर डॉलर में डाल रहे हैं, क्योंकि इसे गोल्ड के मुकाबले ज्यादा सेफ हैवेन माना जा रहा है। सोने की चमक फीकी पड़ने का एक बड़ा कारण रुस-यूक्रेन जंग भी है, जिससे पूरी दुनिया में महंगाई तेजी से बढ़ी। केंद्रीय बैंकों ने भी सोने की खरीदारी घटा दी है। इसके अलावा गोल्ड ETF, बॉन्ड जैसे प्रोडक्ट में भी निवेश घटा है।

क्या और सस्ता होगा सोना?

सितंबर की पॉलिसी में US फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में अनुमान के मुताबिक 0.75% की बढ़ोतरी की थी, लेकिन फेड की कमेंट्री चौंकाने वाली थी। महंगाई को रोकने के लिए फेड का रुख आगे भी आक्रामक रहेगा। आगे की पॉलिसीज में भी फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रख सकता है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता बताते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1592 डॉलर और घरेलू मार्केट में 47,900 रुपये का लेवल दिखा सकता है। वहीं कामख्या ज्वेल्स के एमडी मनोज झा और नीचे का टारगेट दे रहे हैं। मनोज झा के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में सोना 1575 डॉलर और घरेलू मार्केट में 47,500 रुपये तक फिसल सकता है।

End Of Feed