होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

क्या ATM कार्ड से निकल सकते हैं EPFO का पैसा, जानें सबसे जरूरी बात

EPFO Amount withdrawals With ATM: EPFO 3.0 के तहत यह सुविधा मई-जून 2025 तक चालू होने का अनुमान है, जिससे ईपीएफओ ग्राहकों के लिए सुविधा में और सुधार होगा। इस पहल में ग्राहकों को एटीएम के माध्यम से सीधे पीएफ राशि निकाले की सुविधा मिलेगी, जिससे निकासी प्रक्रिया सरल हो जाएगी।

EPFO Amount withdrawals With ATMEPFO Amount withdrawals With ATMEPFO Amount withdrawals With ATM

EPFO Amount withdrawals With ATM

EPFO Amount withdrawals With ATM: भारत में नौकरी करने वाले कामकाजी लोग EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और PF यानी प्रोविडेंट फंड के बारे में तो जानते ही होंगे। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि सरकार एक नई योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है, जिसमें आप ATM कार्ड की तरह ही PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में...

ये भी पढ़ें: Income Tax Rules: क्या बच्चों की कमाई पर भी लगता है इनकम टैक्स, जान लें नियम

EPFO 3.0 क्या है?जी हां हम EPFO 3.0 योजना के बारे में ही बात कर रहे हैं। पैन 2.0 की शुरुआत के कुछ ही दिनों बाद, केंद्र सरकार अब कथित तौर पर EPFO 3.0 योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है, जिसमें कई सब्सक्राइबर-फ्रेंडली सुविधाएं शामिल होने की उम्मीद है।

End Of Feed