बुक होने के बाद भी बदल सकते हैं ट्रेन टिकट की तारीख? क्या कहता है रेलवे का नियम

Change Date in Booked Train Tickets: भारतीय रेलवे में यह प्रक्रिया केवल काउंटर से बुक किए गए कन्फर्म या आरएसी टिकटों के लिए लागू होती है, ऑनलाइन बुक किए गए ई-टिकट्स के लिए यह विकल्प उपलब्ध नहीं है। यानी यदि आपने टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक किया है, तो तारीख में बदलाव नहीं किया जा सकता।

booked train ticket

booked train ticket (image-istock)

Change Date in Booked Train Tickets: भारत में हर दिन लाखों-करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। रेलवे अब 60 दिन पहले से एडवांस टिकट बुक करने की सुविधा देता है। ऐसे में कई बार लोग जल्दबाजी में टिकट बुकिंग में गलत तारीख डाल देते हैं। तो सवाल यह उठता है कि क्या बुक किए गए कंफर्म टिकट की तारीख को बदला जा सकता है या नहीं। चलिए जानते हैं इससे संबंधित रेलवे के नियम।

ये भी पढ़ें: क्या ATM कार्ड से निकल सकते हैं EPFO का पैसा, जानें सबसे जरूरी बात

टिकट की तारीख बदली जा सकती है या नहीं?सबसे पहला सवाल तो यही है कि क्या बुक की गई कंफर्ट टिकट की तारीख को बदला जा सकता है या नहीं? जी हां, भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट की तारीख बदलने का विकल्प देता है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें और प्रोसेस होते हैं। इसे "टिकट पोस्टपोन" या "प्रीपोन" करना कहा जाता है।

भारतीय रेलवे में यह प्रक्रिया केवल काउंटर से बुक किए गए कन्फर्म या आरएसी टिकटों के लिए लागू होती है, ऑनलाइन बुक किए गए ई-टिकट्स के लिए यह विकल्प उपलब्ध नहीं है। यानी यदि आपने टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक किया है, तो तारीख में बदलाव नहीं किया जा सकता।

टिकट की यात्रा तारीख बदलने के लिए जान लें खास बातें

आप कन्फर्म या आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) टिकट की तारीख ऑफलाइन या ऑनलाइन बदल सकते हैं। ऑफ़लाइन के लिए क्या हैं नियम- ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम 48 घंटे पहले अपना टिकट आरक्षण रिजरवेशन पर जमा करें और नई तारीख का अनुरोध करें। आप कोच कैटेगरी भी बदल सकते हैं।

ऑनलाइन के लिए क्या हैं नियम

आपको अपनी मौजूदा टिकट कैंसिल करनी होगी और जिस तारीख को आप यात्रा करना चाहते हैं उसके लिए एक नई टिकट बुक करनी होगी। बता दें कि कंफर्म टिकट कैंसिल करने पर आपको उस कैटेगरी का चार्जेस देना होगा है।

कैसे बदल सकते हैं टिकट की तारीख

  • टिकट की तारीख बदलने के लिए ट्रेन छूटने से करीब 48 घंटे पहले, नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं।
  • अपना ओरिजनल टिकट जमा करें। अगली यात्रा की तारीख बताएं और दूसरा टिकट ले सकते हैं (यदि उस दिन की टिकट उपलब्ध है तो)।
  • इस प्रोसेस के लिए आपको काउंटर पर संबंधित फार्म भरना होगा और टिकट की फोटोकॉपी जमा करनी होगी।
  • बता दें कि टिकट की तारीख के लिए लिए प्रति यात्री 20 से 65 रुपए चार्ज लगता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited