बुक होने के बाद भी बदल सकते हैं ट्रेन टिकट की तारीख? क्या कहता है रेलवे का नियम

Change Date in Booked Train Tickets: भारतीय रेलवे में यह प्रक्रिया केवल काउंटर से बुक किए गए कन्फर्म या आरएसी टिकटों के लिए लागू होती है, ऑनलाइन बुक किए गए ई-टिकट्स के लिए यह विकल्प उपलब्ध नहीं है। यानी यदि आपने टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक किया है, तो तारीख में बदलाव नहीं किया जा सकता।

booked train ticket (image-istock)

Change Date in Booked Train Tickets: भारत में हर दिन लाखों-करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। रेलवे अब 60 दिन पहले से एडवांस टिकट बुक करने की सुविधा देता है। ऐसे में कई बार लोग जल्दबाजी में टिकट बुकिंग में गलत तारीख डाल देते हैं। तो सवाल यह उठता है कि क्या बुक किए गए कंफर्म टिकट की तारीख को बदला जा सकता है या नहीं। चलिए जानते हैं इससे संबंधित रेलवे के नियम।

टिकट की तारीख बदली जा सकती है या नहीं?सबसे पहला सवाल तो यही है कि क्या बुक की गई कंफर्ट टिकट की तारीख को बदला जा सकता है या नहीं? जी हां, भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट की तारीख बदलने का विकल्प देता है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें और प्रोसेस होते हैं। इसे "टिकट पोस्टपोन" या "प्रीपोन" करना कहा जाता है।

End Of Feed