क्या भारतीय अभी भी जा सकते हैं कनाडा? मोदी सरकार की सख्ती के बाद जानें इन जरूरी सवालों के जवाब
सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी में कनाडा जाने की प्लानिंग कर रहे छात्रों और भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है। सरकार ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार को कनाडा के लिए वीजा सर्विस को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है। दोनों देशों के बीच खटास बढ़ती ही जा रही है।
India Canada Visa, canada visa news,visa services,bls, भारत-कनाडा वीजा,
भारत और कनाडा के बीच बढ़े तनाव के बीच गुरुवार को भारत सरकार ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार को कनाडा के लिए वीजा सर्विस को
अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, सोमवार को कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने एक बयान में कहा था कि खालिस्तान टाइगर फोर्स के चीफ हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ था। जस्टिन ट्रूडो के इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। राजनयिक संबंधों में खटास हर रोज बढ़ती ही जा रही है। भारत ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी में सावधानी बरतने की सलाह
सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी में कनाडा जाने की प्लानिंग कर रहे छात्रों और भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्हें कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है, जहां भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ रही हैं। एडवाइजरी से जुड़े सभी अहम सवालों के जवाब आइए जान लेते हैं।
वीजा से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब
सवाल- क्या सभी वीजा सस्पेंड कर दिए गए हैं?
जवाब- हां, कनाडाई लोगों के लिए कोई नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा।
सवाल- भारत आने की योजना बना रहे कनाडाई विजिटर का क्या होगा?
जवाब- फिलहाल किसी भी कनाडाई नागरिक को भारत यात्रा के लिए नया वीजा नहीं मिल सकता है। हालांकि, वैलिड वीजा रखने वाले नागरिकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सवाल- वीजा सर्विस दोबारा कब शुरू होगी?
जवाब- अगली सूचना तक सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
सवाल- वीजा सर्विस क्यों सस्पेंड कर दी गई है?
जवाब- भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए सेवाओं को निलंबित कर दिया है।
सवाल- मौजूदा वीजा का क्या होगा?
जवाब- वैलिड भारतीय वीजा पर यात्रा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
सवाल- क्या कोई व्यक्ति मौजूदा वीजा पर कनाडा से लौट सकता है?
जवाब- हां, वैलिड वीजा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
सवाल- क्या ई-वीजा सर्विस चालू हैं?
जवाब- नहीं, ई-वीजा सर्विस पर भी अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited