क्या भारतीय अभी भी जा सकते हैं कनाडा? मोदी सरकार की सख्ती के बाद जानें इन जरूरी सवालों के जवाब

सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी में कनाडा जाने की प्लानिंग कर रहे छात्रों और भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है। सरकार ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार को कनाडा के लिए वीजा सर्विस को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है। दोनों देशों के बीच खटास बढ़ती ही जा रही है।

India Canada Visa, canada visa news,visa services,bls, भारत-कनाडा वीजा,

भारत और कनाडा के बीच बढ़े तनाव के बीच गुरुवार को भारत सरकार ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार को कनाडा के लिए वीजा सर्विस को

अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, सोमवार को कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने एक बयान में कहा था कि खालिस्तान टाइगर फोर्स के चीफ हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ था। जस्टिन ट्रूडो के इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। राजनयिक संबंधों में खटास हर रोज बढ़ती ही जा रही है। भारत ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।

एडवाइजरी में सावधानी बरतने की सलाह

सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी में कनाडा जाने की प्लानिंग कर रहे छात्रों और भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्हें कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है, जहां भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ रही हैं। एडवाइजरी से जुड़े सभी अहम सवालों के जवाब आइए जान लेते हैं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज