Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को मिलेंगे 3000 रुपये? CM की महत्त्वपूर्ण घोषणा, जानें क्या है सच
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लाडली बहन योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर इस वक्त बहुत सी अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि दिवाली के मौके पर राज्य सरकार की तरफ से लाडली बहनों को 3000 रुपये भेजे जाएंगे। ये अटकलें इसलिए भी लगाई जा रही हैं क्योंकि खुद CM मोहन लाल यादव भी इस बात की घोषणा कर चुके हैं।
लाडली बहनों को मिलेंगे 3000 रुपये? CM की महत्त्वपूर्ण घोषणा, जानें क्या है सच
Ladli Behna Yojana: सावित्रीबाई फुले का विचार था कि ‘अगर समाज को बेहतर बनाना है तो महिलाओं का उत्थान कानरा होगा’। इसी विचार और महिलाओं को आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लाडली बहन योजना (CM Ladli Behna Yojana) भी ऐसी ही एक योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। फिलहाल राज्य की महिलाएं 18वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 18th Instalment) का इंतजार कर रही हैं। इसी बीच ऐसी अटकलों ने जोर पकड़ लिया है जिनमें कहा जा रहा है कि इस बार लाडली बहनों को 3000 रुपये मिलेंगे। आइये जानते हैं इन अटकलों की वजह क्या है?
क्या है अटकलों की वजह?
लाडली बहन योजना (Ladli Behna) की शुरुआत साल 2023 में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने की थी। शुरुआती तौर पर इस योजना में महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती थी जिसे बाद में सरकार ने बढ़ा कर 1250 रुपये कर दिया था। दिवाली के मौके पर प्रतिपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे ने सरकार से मांग की थी कि लाड़ली बहना योजना में शामिल महिलाओं को इस बार 3000 रुपए भेजे जाएं ताकि वो दिवाली का पर्व खुशी-खुशी मना सकें।
CM की महत्त्वपूर्ण घोषणा
लाडली बहनों को 3000 रुपये की किस्त देने के संबंध में CM मोहन लाल यादव भी जरूरी घोषणा कर चुके हैं। उपचुनाव की एक रैली के दौरान विजयनगर में CM मोहन लाल यादव ने कहा था कि लाडली बहन योजना (ladli Behna Yojana MP) में शामिल महिलाओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता 1250 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये की जा सकती है। इस वजह से भी लोग अटकलें लगा रहे हैं कि नवंबर में आने वाली 18वीं किस्त में महिलाओं को 3000 रुपये दिए जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
PPF Account: घर बैठे चुटकियों में खुलवाएं PPF अकाउंट, जरूरी डाक्यूमेंट्स भी जान लीजिये
Pensioners: डिजिटल चुनौतियों से पेंशनर्स हो रहे प्रभावित, पेंशन परिषद की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Domicile Certificate: क्या होता है डोमिसाइल सर्टिफिकेट, कैसे कर सकते हैं आवेदन, कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी
New Rules: LPG से क्रेडिट कार्ड तक, 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये नियम
नीता अंबानी ने लॉन्च किया हेल्थ सेवा प्लान, होगा फ्री इलाज, जानिए किसे मिलेगा इसका फायदा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited