Personal Loan: लेने जा रहे हैं एक से ज्यादा पर्सनल लोन, पहले जान लें इसके फायदे-नुकसान

जीवन में कभी-कभी ऐसी परिस्थिति आ जाती है जब जरूरी खर्चों को निपटाने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते हैं। ऐसे वक्त पर लोगों के पास पर्सनल लोन लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता है। कई बार लोग पहले से चल रहे पर्सनल लोन के साथ ही दूसरा पर्सनल लोन ले लेते हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी परिस्थिति में हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है। हम यहां आपको एक साथ दो पर्सनल लोन लेने से होने वाले फायदे और नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Personal Loan

लेने जा रहे हैं एक से ज्यादा पर्सनल लोन, पहले जान लें इसके फायदे-नुकसान

Personal Loan: कभी-कभी हमारे सामने अचानक ऐसी परिस्थिति आ जाती है जिससे निपटने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते हैं। ऐसे वक्त में ही पर्सनल लोन का विकल्प काम आता है। पर्सनल लोन अब एक बेहद पॉपुलर फाइनेंशियल सोल्यूशन बन गया है जो बेहद आसानी से उपलब्ध है। मेडिकल खर्चों, घर बनवाने, पुराने लोन को खत्म करने और यहां तक कि शादी के लिए भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। कई बार लोग पहले से चल रहे लोन के साथ ही एक नया पर्सनल लोन ले लेते हैं। यहां हम आपको एक साथ चलने वाले दो पर्सनल लोन के फायदे और नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं।

एक से अधिक लोन लेने के फायदे

एक से अधिक लोन लेने पर सबसे बड़ा और पहला फायदा तो यही होता है कि आपके पास अतिरिक्त फंड आ जाता है। इस फंड की मदद से आप उन खर्चों को पूरा कर सकते हैं जिन्हें आपका पिछला लोन पूरा नहीं कर पाया था। साथ ही पर्सनल लोन से आये हुए पैसों पर कोई रोक-टोक नहीं होती है जिस वजह से आप इन पैसों का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं और अपने जरूरी खर्चों को निपटा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki: मारूति सुजुकी ने अक्टूबर में तोड़ दिया रिकॉर्ड, बेच दीं इतनी कारें, जानें कौन सी कार कितनी बिकी

अब जान लीजिये नुकसान

हर चीज के जितने फायदे उतने ही नुकसान भी होते हैं। ठीक इसी तरह एक से अधिक पर्सनल लोन लेने के जहां फायदे हैं, वहीं इसके नुकसान भी हैं। एक से अधिक लोन लेने से आप पर वित्तीय भार बढ़ सकता है। अब आपके पास पी उतने ही हैं लेकिन आपको दो EMIs भरनी होंगी। इसके साथ ही दो अलग-अलग पर्सनल लोन लेने से आप ज्यादा ब्याज का भुगतान करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पर्सनल लोन एक तरह का अनसिक्योर्ड लोन है और इसमें ब्याज की दर काफी अधिक होती है। इतना ही नहीं, एक से अधिक लोन लेने पर अब क्योंकि आप दो अलग-अलग EMIs का भुगतान कर रहे हैं तो आपके सेविंग्स पर इसका सीधा असर पड़ता है और सेविंग्स के मौके कम हो जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited