Loan Rates: देश के इन 3 सरकारी बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटका, महंगा कर दिया लोन, बढ़ जाएगी आपकी EMI

Loan Rates: बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स (MCLR) में इजाफा किया है। इससे ज्यादातर कंज्यूमर लोन महंगे हो गए हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी मॉनिटरी पॉलिसी समिति की बैठक में एक बार फिर से रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। लेकिन बैंकों ने लोन महंगा कर दिया है।

इन तीन बैंकों ने महंगा कर दिया लोन।

Loan Rates: देश के तीन सरकारी बैंकों ने अपने लोन महंगे कर दिए हैं। पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और यूको बैंक ने अपनी सभी अवधि के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स (MCLR) में इजाफा किया है। इससे ज्यादातर कंज्यूमर लोन महंगे हो गए हैं। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी मॉनिटरी पॉलिसी समिति की बैठक में एक बार फिर से रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया और दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। लेकिन बैंकों ने लोन महंगे कर शुरू कर दिए हैं।

MCLR में बदलाव

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 12 अगस्त से कुछ अवधि के लिए MCLR में बदलाव किया है। यूको बैंक की एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी (ALCO) 10 अगस्त से कुछ टेन्योर वाले लोन को महंगा किया है और 5 बेसिस प्वाइंट (BPS) का इजाफा किया है। केनरा बैंक 12 अगस्त से सभी अवधि की लोन दर में पांच 5 बेसिस प्वाइंट (BPS) का इजाफा किया है।

केनरा बैंक

केनरा बैंक ने कहा है कि एक साल की अवधि की MCLR 8.95 फीसदी की पिछली दर के मुकाबले अब 9 फीसदी होगी। तीन साल के लिए MCLR 9.40 फीसदी होगी, जबकि दो साल की अवधि के लिए यह 9.30 फीसदी होगी।

End Of Feed