इंश्योरेंस के सहारे कार रिपेयर में लग रहा ज्यादा समय? दिल्ली में मौजूद हैं ये शानदार विकल्प!

रोजाना इस्तेमाल होने वाली कार का एक्सीडेंट होने पर अक्सर काफी लंबे समय तक हम इसे रिपेयर नहीं करवा पाते क्योंकि कार रिपेयर करवाने या फिर इंश्योरेंस क्लेम में काफी समय लगता है। ऐसे में ये 5 विकल्प आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

कार रिपेयरिंग में लग रहा ज्यादा समय? दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ हैं ये विकल्प

Car Repair In Delhi: आमतौर पर कार रिपेयर होने में एक से दो हफ्तों के जितना समय लगता है और अगर आप इंश्योरेंस क्लेम लेने के लिए रुके, तो आपको अपनी कार के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। वैसे तो किसी भी एक्सीडेंट के बाद इंश्योरेंस क्लेम करवाना ही सबसे समझदार फैसला होता है, लेकिन अगर आप इंश्योरेंस क्लेम का इंतजार नहीं कर सकते तो हम आपके लिए दिल्ली में मौजूद 5 सबसे किफायती कार रिपेयर मार्केट लेकर आये हैं।

रिपेयरिंग है मुश्किल

एक्सीडेंट के बाद कार को रिपेयर करवाने के लिए इंश्योरेंस क्लेम ही सर्वश्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि किस चीज पर कितना ज्यादा खर्च आएगा यह आपको नहीं पता होता। लेकिन दूसरी तरफ इंश्योरेंस क्लेम करने में ही 1 हफ्ते जितना समय लग जाता है जिसके बाद कार रिपेयर होने में लगभग 1 से दो हफ्ते जितना समय लग सकता है। रोजाना इस्तेमाल होने वाली कार को इतने समय तक रिपेयरिंग के लिए छोड़ना अक्सर काफी मुश्किल होता है क्योंकि आप ऑफिस आने-जाने से लेकर छोटे बड़े सभी कामों के लिए भी इसी कार पर निर्भर होते हैं।

End Of Feed