Central Bank of India: सेंट्रल बैंक ने फैस्टिव ऑफर को तीन महीने के लिए बढ़ाया, अब मार्च तक उठा सकेंगे कई फायदे

Central Bank of India Festive Offer: इससे पहले यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक जारी थी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक (रिटले एसेट) विवेक कुमार ने कहा कि बैंक इस अवधि में ग्राहकों के लिए कम ब्याज दर, ‘प्रोसेसिंग’ शुल्क में छूट और अन्य सुविधाएं दे रहा है।

Home Loan, Central Bank of India

Home Loan, Central Bank of India

Central Bank of India: पब्लिक सेक्टर का बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने रिटेल एसेट बुक को बढ़ाने के लिए अपनी त्योहारी पेशकश को तीन महीने और यानी 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। इससे पहले यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक जारी थी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक (रिटले एसेट) विवेक कुमार ने कहा कि बैंक इस अवधि में ग्राहकों के लिए कम ब्याज दर, ‘प्रोसेसिंग’ शुल्क में छूट और अन्य सुविधाएं दे रहा है। वहीं, सेंट गृह लक्ष्मी योजना और सेंट बिजनेस स्कीम पूरे उद्योग में सबसे कम ब्याज दर की पेशकश कर रही है। यह 8.35 फीसदी की दर से शुरू होती है।

चरम पर हैं ब्याज दरें

पिछले हफ्ते बैंक ने दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ भी बैठक की थी। इस आयोजन में लगभग 150 डायरेक्ट सेल्स एजेंट और क्षेत्र भर के 50 प्रसिद्ध बिल्डर शामिल हुए। उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर उत्पादों पर ब्याज दरें चरम पर हैं और आगे बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।

सेंट गृह लक्ष्मी योजना

सेंट गृह लक्ष्मी योजना के जरिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया खासतौर से महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के साथ अब आवास भी मुहैया करवा रहा है। इस स्कीम के जरिए महिलाएं घर खरीदने के लिए लोन का आवेदन कर सकती हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार ऑनलाइन भी इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। इच्‍छुक महिलाएं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://centralbankofindia.co.in/hi/cent-grih-lakshmi पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

होम लोन पर ब्याज दर 8.35 फीसदी प्रति वर्ष से 9.35 फीसदी प्रति वर्ष है। लोन की अधिकतम अवधि 30 वर्ष है। 30 लाख रुपये तक के लोन के लिए प्रॉपर्टी की वैल्यू का 90 फीसदी तक का लोन बैंक ऑफर कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited