होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में MSMEs को आगे बढ़ने के लिए नई स्कीम को केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

Manufacturing Sector Scheme: स्कीम के अनुसार, "योजना के तहत 50 करोड़ रुपये तक के ऋण की पुनर्भुगतान अवधि 8 वर्ष तक होगी और मूल किस्तों पर 2 वर्ष तक का मोरेटोरियम पीरियड होगा। 50 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण के लिए पुनर्भुगतान की अधिक अवधि और मूल किस्तों पर अधिक मोरेटोरियम पीरियड पर विचार किया जा सकता है।

Mobile manufacturing in india (image-istock)Mobile manufacturing in india (image-istock)Mobile manufacturing in india (image-istock)

Mobile manufacturing in india (image-istock)

Manufacturing Sector Scheme: केंद्र सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग एमएसएमई (एमसीजीएस-एमएसएमई) के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत पात्र फर्मों को प्लांट और मशीनरी या उपकरण की खरीद के लिए 100 करोड़ रुपये तक के लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें: खुद का एआई मॉडल तैयार करेगा भारत, केंद्रीय मंत्री ने किया दावा, DeepSeek पर कही ये बात

वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह योजना उपकरण या मशीनरी की खरीद के लिए एमसीजीएस-एमएसएमई के तहत पात्र एमएसएमई को स्वीकृत 100 करोड़ रुपये तक की क्रेडिट सुविधा के लिए, सदस्य ऋण संस्थानों (एमएलआई) को राष्ट्रीय क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (एनसीजीटीसी) द्वारा 60 प्रतिशत गारंटी कवरेज प्रदान करेगी।

End Of Feed