बदल लें अपनी ये आदतें वरना रह जाएंगे गरीब! हर हाल में करें ये काम
सैलरी खाते में क्रेडिट होने के बाद कैसे खर्च हो जाती है, इसका कैलकुलेशन मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आपको अपनी कुछ आदतों को हर हाल में बदलने की जरूरत है। अगर आपने समय रहते ये आदतें नहीं बदलीं, तो आपका भविष्य वित्तीय रूप से असुरक्षित हो सकता है।
Saving Tips, Saving, Saving Idea, सेविंग, कैसे करें सेविंग,
Saving Tips: आमतौर पर नौकरीपेशा लोगों की एक शिकायत रहती है कि अच्छी-खासी सैलरी होने के बावजूद वो बचत नहीं कर पाते हैं। सैलरी खाते में क्रेडिट होने के बाद कैसे खर्च हो जाती है, इसका कैलकुलेशन मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आपको अपनी कुछ आदतों को हर हाल में बदलने की जरूरत है। अगर आपने समय रहते ये आदतें नहीं बदलीं, तो आपका भविष्य वित्तीय रूप से असुरक्षित हो सकता है। इसलिए अपनी आदतों को बदलिए और फ्यूचर के लिए सेविंग करिए।
फिजूलखर्ची बंद करें
अगर आपने लगातार बाहर खाना खाने या फिर रेस्टोरेंट से मंगवा कर खाने की आदत डाल ली है, तो इसे बदल डालिए। क्योंकि घर में आप इससे कम खर्च में बेहतरीन खाना खा सकते हैं। ये एक तरह की फिजूलखर्ची है, इसे आप तुरंत बंद कर दीजिए।
बिना जरूरत की चीजें न खरीदें
इसके अलावा बाहर घूमते-घूमते आप कुछ न कुछ खरीदते रहते हैं, तो इस काम को बंद कर दीजिए। साफ शब्दों में कहें, तो बिना जरूरत वाली चीजों को खरीदने की आदत को बदलिए और उन पैसों को बचाकर कहीं बेहतर जगह पर निवेश करें।
शॉपिंग पर लगाम
जब आप मार्केट एक चीज खरीदने जाते हैं और खरीद लाते हैं चार, तो आप अपनी वित्तीय स्थिति को खराब करने के खुद जिम्मेदार हैं। इसलिए जब भी शॉपिंग के लिए बाहर जाएं, तो घर से जरूरी सामानों की एक लिस्ट बनाकर ले जाएं और उसके अनुसार ही खरीदारी करें।
शराब और सिगरेट
शराब और सिगरेट का अधिक सेवन स्वास्थ्य के साथ जेब के लिए भी बहुत हानिकारक है। कुछ लोग हर रोज पार्टी करते हैं और बिना शराब के उनकी पार्टी पूरी ही नहीं होती। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं, तो अपनी इस आदत को तुरंत बदल डालिए।
अगर आप अक्सर बिना प्लानिंग के ही कहीं घूमने निकल जाते हैं और हर जगह क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बिल भरते हैं, तो अपनी इस आदत को तुरंत बदलिए। क्योंकि ऐसे आप अपने ऊपर भारी वित्तीय बोझ बढ़ा लेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited