Kedarnath Helicopter Booking: केदारनाथ धाम जाने के लिए कैसे करें हेलीकॉप्टर की बुकिंग, यहां जानें क्या है पूरा प्रोसेस

Chardham Yatra 2023: शनिवार, 22 अप्रैल से चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है। चारधाम में केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं। हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम जाने के लिए आप आसानी से बुकिंग करा सकते हैं।

kedarnath, chardham yatra, badrinath, gangotri, yamunotri, helicopter

27 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

मुख्य बातें
  • 22 अप्रैल से शुरू हो रही है पवित्र चारधाम यात्रा
  • 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
  • हेलीकॉप्टर से भी पहुंच सकते हैं केदारनाथ धाम

Chardham Yatra: शनिवार, 22 अप्रैल से पवित्र चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। चारधाम में हिंदुओं के पवित्र मंदिर- केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री शामिल हैं। 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे तो वहीं केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुल जाएंगे। बताते चलें कि चारधाम की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के आप चारधाम की यात्रा पर नहीं जा सकते हैं। चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जा सकते हैं।

केदारनाथ के लिए कैसे करें हेलीकॉप्टर की बुकिंग

चारधाम की यात्रा पर केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए लिए आप हेलीकॉप्टर से भी जा सकते हैं। केदारनाथ धाम के दर्शन कराने वाले हेलीकॉप्टर के लिए आप www.heliyatra.co.in पर जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको हेलीकॉप्टर सर्विसेज और बुकिंग से जुड़ी सभी जानकारी मिल सकती है।

हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए क्या है प्रोसेस

  • केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए आपको सबसे पहले www.heliyatra.co.in पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको नया अकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको BOOK HELIYATRA TICKET पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या ग्रुप आईडी डालना होगा।
  • इसके बाद आप अपने पसंद के डिपार्चर स्लॉट के हिसाब से सीट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं।
  • पसंद की डेट और टाइम पर सीट मिलने पर आप अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

यात्रा के दौरान ले जाना होगा IRCTC Heliyatra टिकट

टिकट बुक होने के बाद आपको IRCTC Heliyatra टिकट मिल जाएगी। इस टिकट पर आपको हेलीकॉप्टर की उड़ान से संबंधित जरूरी जानकारी भी मिल जाएगी। अब आपको तय किए गए हेलीपैड पर आईआरसीटीसी हेलीयात्रा टिकट दिखाना होगा, जिसके बाद आप हेलीकॉप्टर में सवार होकर बाबा केदारनाथ के लिए रवाना हो सकते हैं। इस बात का खास ध्यान रखें कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए आप चारधाम की यात्रा पर नहीं जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited