Cheapest Bank Home Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा SBI या PNB, कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन

Cheapest Bank Home Loan: बैंक घर की पूरी कीमत नहीं चुकाते। इसके लिए रिजर्व बैंक ने लोन टू वैल्यू रेशियो (LTV) तय कर रखा है यानी प्रॉपर्टी की कीमत का कितना फीसदी आपको लोन के तौर पर मिलेगा। होम लोन की दर सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करती है।

Home Loan Rates 2024

Cheapest Bank Home Loan: कई लोगों के लिए घर खरीदना जिंदगी का सबसे बड़ा सपना होता है। घर खरीदने के कई फायदे हैं। घर सिर्फ सिर पर छत ही नहीं देता बल्कि यह एक संपत्ति भी है। ज्यादातर घर खरीदार होम लोन लेकर घर खरीदते हैं। घर खरीदने में लोन के अलावा दूसरे खर्च भी होते हैं। बैंक घर की पूरी कीमत नहीं चुकाते। इसके लिए रिजर्व बैंक ने लोन टू वैल्यू रेशियो (LTV) तय कर रखा है यानी प्रॉपर्टी की कीमत का कितना फीसदी आपको लोन के तौर पर मिलेगा। अगर प्रॉपर्टी की कीमत 30 लाख रुपये या इससे कम है तो प्रॉपर्टी की कीमत का 90 फीसदी माना जाएगा, अगर प्रॉपर्टी की कीमत 30 से 75 लाख रुपये के बीच है तो 80 फीसदी माना जाएगा।

किस आधार पर बैंक देते हैं होम लोन

हालांकि, अगर प्रॉपर्टी की कीमत 75 लाख रुपये से ज्यादा है तो 75 फीसदी तक होम लोन मिल सकता है। लोन के मामले में LTV रेशियो के अलावा कई दूसरे फैक्टर जैसे व्यक्ति की इनकम, रीपेमेंट कैपेसिटी यानी लोन चुकाने की क्षमता, उम्र, जॉब की स्थिरता और क्रेडिट स्कोर आदि को भी ध्यान में रखा जाता है। आइए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की होम लोन ब्याज दर पर एक नजर डालें।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होम लोन आवेदक के CIBIL स्कोर के आधार पर 9.15 फीसदी से 9.75 फीसदी की ब्याज दर के आधार पर देता है।

End Of Feed