Cheapest Home Loan: PNB से लेकर ICICI बैंक तक, कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता होम लोन, देख लीजिए लिस्ट
Home Loan Offer: देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक मौजूदा समय में होम लोन पर तगड़ा ऑफर दे रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक 800 से ऊपर के CIBIL स्कोर वाले लोगों को 30 लाख रुपये और उससे अधिक के लोन पर 8.40 फीसदी प्रति वर्ष की शुरुआती दर से होम लोन ऑफर कर रहा है।
Home Loan, Home Loan Charges, Loan, होम लोन,
Home Loan Offer: साल 2023 के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में देश के कई बैंक नए साल की शुरुआत से पहले होम लोन पर ऑफर (Home Loan Offer) दे रहे हैं। देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक मौजूदा समय में होम लोन पर तगड़ा ऑफर दे रहे हैं। देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 800 से ऊपर के CIBIL स्कोर वाले लोगों को 30 लाख रुपये और उससे अधिक के लोन पर 8.40 फीसदी प्रति वर्ष की शुरुआती दर से होम लोन ऑफर कर रहा है। बैंक 600-750 और उससे अधिक के सिबिल स्कोर वालों के लिए 8.45 प्रतिशत की सालाना दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक एम्पलॉयमेंट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर के आधार पर 9-9.10 फीसदी की दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। ये दरें 31 दिसंबर, 2023 तक वैध हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 800 अंक से अधिक CIBIL स्कोर वाले लोगों को 8.60 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर पर होम लोन दे रहा है। यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक वैध है और बैंक के प्रमोशनल ऑफर का हिस्सा है।
HDFC Bank
भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC Bank 8.50-9.15 प्रतिशत की दर से होम लोन ऑफर कर रहा है। इसकी गणना पॉलिसी रेपो रेट 6.50 फीसदी में 2-2.65 फीसदी जोड़कर की जाती है। स्टैंडर्ड होम लोन दरें रेपो रेट से 2.25-2.90 प्रतिशत या 8.75-9.40 प्रतिशत अधिक हैं। होमम लोन पर सबसे कम ब्याज दर 8.50 फीसदी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने त्योहारी बोनस के हिस्से के रूप में 8.40 फीसदी से शुरू होने वाली दरों पर होम लोन की पेशकश कर रहा है। ऑफर में 90 फीसदी तक होम फाइनेंसिंग और आसान टेकओवर नॉर्म्स शामिल हैं। यह ऑफर जीरो प्रोसेसिंग फीस और रियायती अग्रिम शुल्क के साथ 31 दिसंबर 2023 तक वैध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
PAN 2.0 में छपेगा QR कोड तो क्या खराब हो जाएगा पुराना कार्ड, क्या नया बनवाने में लगेंगे पैसे, जानें हर सवाल का जवाब
Inflation: खाद्य महंगाई में होगी कमी, आर्थिक विकास पकड़ेगा रफ्तार
Employees Provident Fund Organisation: PF का कितना पैसा कहां जाता है, झटपट ऐसे चेक करें बैलेंस
EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited