SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग का करना है इस्तेमाल, इन दो तरीकों से कर सकते हैं रजिस्टर

दुनिया काफी तेजी से बदल रही है और बैंकिंग सेक्टर भी उतनी ही तेजी से ज्यादा मॉडर्न और एडवांस हो रहा है। कई बैंक्स अब व्हाट्सएप बैंकिंग का ऑप्शन प्रदान करते हैं। भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI भी यह सुविधा प्रदान करता है और आप इसकी मदद से अपनी बैंकिंग को ज्यादा सुविधाजनक बना सकते हैं। आइये जानते हैं आप SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए किस तरह रजिस्टर कर सकते हैं।

SBI Whatsapp Banking

SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग का करना है इस्तेमाल, इन दो तरीकों से कर सकते हैं रजिस्टर

SBI Whatsapp Banking: दुनिया काफी तेजी से डिजिटलाइज हो रही है। डिजिटलाइजेशन का असर अन्य क्षेत्रों के साथ बैंकिंग के क्षेत्र पर भी अपना प्रभाव छोड़ रहा है और दिन-प्रतिदिन बैंकिंग पहले से ज्यादा आसान होती जा रही है। बहुत से बैंक अब व्हाट्सएप बैंकिंग का ऑप्शन प्रदान करते हैं और इसकी मदद से कस्टमर्स कहीं भी बेहद आसानी से बैंकिंग सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) भी यह सुविधा प्रदान करता है और आप बेहद आसानी से खुद को रजिस्टर करके इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। आज हम आपको SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए खुद को रजिस्टर करने के दो तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपका अकाउंट भी SBI में है और आप बैंकिंग को और ज्यादा आसान और सुविधाजनक बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है।

व्हाट्सएप से ही ऐसे करें रजिस्टर

आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप नंबर से ‘+919022690226’ इस नंबर पर ‘Hi’ लिखकर सेंड करना है। इस मैसेज के बाद चैटबॉट आपकी स्क्रीन पर निर्देश भेजेगा। इन निर्देशों को फॉलो करें और आप खुद को SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर लेंगे।

यह भी पढ़ें: SUVs से लेकर सेडान और इलेक्ट्रिक सेगमेंट तक, इस साल आ रही हैं ये कारें

SMS से भी कर सकते हैं रजिस्टर

अपने फोन में “WAREG” टाइप करें। इसके बाद अपने बैंक की खाता संख्या दर्ज करें। इस मैसेज को ‘+917208933148’ यहां दिए गए नंबर पर भेजें। ध्यान रहे WAREG के बाद अपनी खाता संख्या सही से दर्ज करें। मान लीजिये कि अगर आपका अकाउंट नंबर 123456789 है, तो आप ‘WAREG 123456789’ यह मैसेज लिखकर ऊपर दिए गए नंबर पर भेजेंगे।

मिलती हैं ये सुविधाएं

SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिये आप 10 छोटी ट्रांजेक्शनों और अकाउंट की 250 ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशनल लोन से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही रेकरिंग डिपॉजिट और टर्म डिपॉजिट जैसी इन्वेस्टमेंट योजनाओं से संबंधित जानकारी भी आप व्हाट्सएप पर ही प्राप्त कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited