SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग का करना है इस्तेमाल, इन दो तरीकों से कर सकते हैं रजिस्टर

दुनिया काफी तेजी से बदल रही है और बैंकिंग सेक्टर भी उतनी ही तेजी से ज्यादा मॉडर्न और एडवांस हो रहा है। कई बैंक्स अब व्हाट्सएप बैंकिंग का ऑप्शन प्रदान करते हैं। भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI भी यह सुविधा प्रदान करता है और आप इसकी मदद से अपनी बैंकिंग को ज्यादा सुविधाजनक बना सकते हैं। आइये जानते हैं आप SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए किस तरह रजिस्टर कर सकते हैं।

SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग का करना है इस्तेमाल, इन दो तरीकों से कर सकते हैं रजिस्टर

SBI Whatsapp Banking: दुनिया काफी तेजी से डिजिटलाइज हो रही है। डिजिटलाइजेशन का असर अन्य क्षेत्रों के साथ बैंकिंग के क्षेत्र पर भी अपना प्रभाव छोड़ रहा है और दिन-प्रतिदिन बैंकिंग पहले से ज्यादा आसान होती जा रही है। बहुत से बैंक अब व्हाट्सएप बैंकिंग का ऑप्शन प्रदान करते हैं और इसकी मदद से कस्टमर्स कहीं भी बेहद आसानी से बैंकिंग सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) भी यह सुविधा प्रदान करता है और आप बेहद आसानी से खुद को रजिस्टर करके इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। आज हम आपको SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए खुद को रजिस्टर करने के दो तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपका अकाउंट भी SBI में है और आप बैंकिंग को और ज्यादा आसान और सुविधाजनक बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है।

व्हाट्सएप से ही ऐसे करें रजिस्टर

आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप नंबर से ‘+919022690226’ इस नंबर पर ‘Hi’ लिखकर सेंड करना है। इस मैसेज के बाद चैटबॉट आपकी स्क्रीन पर निर्देश भेजेगा। इन निर्देशों को फॉलो करें और आप खुद को SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर लेंगे।

End Of Feed