New Rules: LPG से क्रेडिट कार्ड तक, 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये नियम
दिवाली अब बस दो ही दिन दूर है और अक्टूबर का महीना लगभग खत्म हो चुका है। नवंबर का महीना नए बदलावों के साथ दस्तक देने ही वाला है। हर महीने कुछ जरूरी नियमों में बदलाव किये जाते हैं। आज हम आपको LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक उन नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगले साल से बदल जाएंगे।
LPG से क्रेडिट कार्ड तक, 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये नियम
New Rules: अक्टूबर 2024 बस खत्म होने ही वाला है। दिवाली अब बस कुछ ही दिन दूर है और नवंबर नए बदलावों के साथ दस्तक देने की तैयारी कर रहा है। हर महीने LPG, क्रेडिट कार्ड और कुछ अन्य जरूरी नियमों में बदलाव किये जाते हैं। ये बदलाव सभी लोगों की जेब पर असर करते हैं। इसीलिए जरूरी है कि आप इन नियमों के बारे में अच्छी तरह जान लें। यहां हम आपको ऐसे नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 1 नवंबर 2024 से बदल सकते हैं। नियमों में होने जा रहे ये बदलाव आपकी जेब पर भी असर करेंगे। आइये जानते हैं कि आपको क्या कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
LPG सिलेंडर की कीमतें
लोग काफी लंबे समय से LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती का इंतजार कर रहे हैं। काफी लंबे समय से 14 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं। हर महीने 1 तारीख को गैस कंपनियों द्वारा सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किये जाते हैं। दूसरी तरफ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में जुलाई के महीने में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन उसके बाद से इनकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।
CNG-PNG की कीमतें
हर महीने गैस कंपनियों द्वारा LPG के साथ-साथ CNG और PNG की कीमतों में भी बदलाव किये जाते हैं। इसके साथ ही ATF (एयर टरबाइन फ्यूल) की कीमतों में भी बदलाव किये जाते हैं। CNG और PNG की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दूसरी तरफ ATF की कीमतें लगातार गिर रही हैं और माना जा रहा है कि नवंबर में भी इनमें गिरावट देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Indian Railway: कितनी बार धुलते हैं ट्रेन में मिलने वाले कंबल और चादर, रेलवे ने किया चौंकाने वाला खुलासा
क्रेडिट कार्ड के नियम
भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में जरूरी बदलाव किये जा सकते हैं। 1 नवंबर से अनसिक्योर्ड SBI कार्ड पर 3.75% प्रतिमाह की दर से फाइनेंस चार्ज का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही अगर आप यूटिलिटी बिल का भुगतान भी अपने SBI क्रेडिट कार्ड से करते हैं और एक महीने में 50,000 से अधिक रकम का भुगतान यूटिलिटी पेमेंट के रूप में करते हैं तो आपको 1% शुल्क भी देना होगा।
13 दिन बैंक बंद
नवंबर में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आप बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम करवाने का इंतजार कर रहे हैं तो आपको इंतजार करना होगा या फिर आप ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अपना काम कर सकते हैं। नवंबर में हॉलिडे के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं जिसकी वजह से 13 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited