Ticket For Child In Train: ट्रेन में अधिकतम कितनी उम्र के बच्चों का नहीं लगता टिकट, बिना वजह न करें पैसा खर्च
Indian Railways Child Ticket Minimum Age: ये जानना जरूरी है कि किस उम्र तक के लिए बच्चों का टिकट लेना जरूरी है और कम से कम कितनी आयु के बच्चों का टिकट लेना जरूरी है।
भारतीय रेलवे बाल टिकट न्यूनतम आयु
मुख्य बातें
- 5 साल से कम के बच्चों के लिए ट्रेन टिकट की जरूरी नहीं
- 5 साल से अधिक के बच्चों के लिए टिकट जरूरी है
- 12 साल तक के बच्चों के लिए आधा किराया लगेगा
Indian Railways Child Ticket Minimum Age: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं। लोगों के साथ अकसर बच्चे भी सफर करते हैं। मगर क्या आप बच्चों के टिकट खरीदने से जुड़ा नियम जानते हैं। अगर आप भी बच्चों को लेकर ट्रेन में सफर करते हैं तो इससे जुड़ा नियम आपको जरूर पता होना चाहिए। खासकर ये जानना जरूरी है कि किस उम्र तक के लिए बच्चों का टिकट लेना जरूरी है और कम से कम कितनी आयु के बच्चों का टिकट लेना जरूरी है। आगे जानिए क्या है ट्रेन में बच्चों का नियम।
कितनी आयु तक के बच्चे फ्री में सफर करते हैं
1 साल से 4 साल की उम्र का बच्चों के लिए ट्रेन में टिकट नहीं होता। न ही उनके लिए रिजर्वेशन कराने की जरूरत होती। यानी 5 साल से कम उम्र के बच्चे ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा कर सकते हैं। हालांकि 5 साल से 12 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए टिकट लगता है।
मगर यदि आपको उनके लिए अलग से रिजर्व सीट नहीं करानी तो केवल आधा किराया लगेगा। माता या पिता या जिस किसी के साथ भी वे सफर कर रहे हैं तो वे उनकी सीट पर ही (एडजस्ट करके) सफर कर सकते हैं।
किसका लगेगा पूरा किराया
अगर बच्चे की आयु 5 से 12 साल है और आपको उसके लिए अलग से बर्थ बुक करनी है तो पूरे टिकट का किराया लगेगा। अगर रिजर्वेशन कराते समय 4 साल तक के बच्चे के नाम की डिटेल भरी हो तो उसका पूरा किराया लगेगा। डिटेल न भरी हो तो 1 साल से 4 साल तक के बच्चे फ्री में यात्रा कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited