लाडली बहनों को अब मिलेंगे ज्यादा पैसे, जाने कितनी बढ़ी रकम, हो गई ये बड़ी घोषणा
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस वक्त लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। माना जा रहा है कि अब महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये नहीं बल्कि 3000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

लाडली बहनों को अब मिलेंगे ज्यादा पैसे
CM Ladli Behna Yojana: महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें भी कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) भी ऐसी ही एक योजना है। योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस वक्त लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। माना जा रहा है कि अब महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये नहीं बल्कि 3000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने की घोषणा
10 फरवरी 2025 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन लाल यादव ने लाड़ली बहना योजना की किस्त जारी की और महिलाओं के अकाउंट में 1250 रुपये पहुंच गए। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि अब महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये नहीं बल्कि 3000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इससे पहले भी मुख्यमंत्री योजना की किस्त की रकम को बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।
कब से मिलेंगे बढ़े हुए पैसे?
योजना की किस्त की बढ़ी हुई रकम लाभार्थियों के खाते में कब पहुंचेगी, यह अभी मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में 1250 रुपये कि रकम भेजकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये मिलने लगेंगे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लाड़ली बहनों को हर महीने 3000 रुपये इस वर्ष के अंतिम महीनों से मिलने शुरू होंगे। इसका मतलब ये है कि लाड़ली बहनों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

डिजिटल इंडिया की बड़ी कामयाबी, आधार ऑथेंटिकेशन ने पार किया 150 अरब ट्रांजेक्शन का आंकड़ा

रेलवे की नई सौगात, अब नई 3E और विस्टाडोम क्लास में भी कर सकेंगे अपग्रेड, जानें नियम

कैमरे ने चुपके से गाड़ी का चालान तो नहीं काट दिया? घर बैठे ऐसे करें चेक

'PM सूर्य घर' इंस्टॉलेशन में टॉप पर है ये राज्य, इतने % दे रहा योगदान; उत्पाद कर रहा इतने मेगावाट बिजली

Sweep-in FD : स्वीप-इन एफडी क्या है, कैसे करता है काम? पैसा से पैसा बनाने का आसान तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited