Coronavirus Lockdown: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिर लगेगा लॉकडाउन! जानें आखिर क्या है माजरा

Coronavirus Lockdown: देश में एक बार फिर से कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को लेकर चर्चाएं होनी शुरू हो गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लॉकडाउन लगाने का किया जा रहा है दावा

मुख्य बातें
  • यूट्यूब पर वायरल हो रहा है वीडियो
  • वीडियो में लॉकडाउन लगाने का दावा
  • PIB Fact Check ने की दावे की पड़ताल

Coronavirus Lockdown: देश भर में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी टेंशन बढ़ा दी है। मंगलवार को देशभर में कोरोना वायरस के 10542 नए मामले दर्ज किए गए। नए मामले आने के बाद देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 63,562 हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर लॉकडाउन की भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यूट्यूब (YouTube) पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में मई में लॉकडाउन लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, वीडियो में ये भी बताया गया है कि मई में कोरोना के मामले में चरम पर होंगे, उस वक्त देशभर में रोजाना 50 हजार नए मामले आएंगे।

Daily Trending News नाम के यूट्यूब चैनल ने पोस्ट की है वीडियो

दरअसल, Daily Trending News नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की गई है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण मई में भारत में लॉकडाउन लगेगा। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लिहाजा, वीडियो में किए गए दावे ने लोगों को कंफ्यूज कर दिया। ऐसे में केंद्र सरकार की एजेंसी PIB Fact Check ने वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे की जांच शुरू हो गई।

PIB Fact Check ने की वीडियो की जांच-पड़ताल

PIB Fact Check ने अपनी जांच में पाया कि Daily Trending News नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में किया गया दावा पूरी तरह से फर्जी है। हैरानी की बात ये है कि इस चैनल के पास यूट्यूब का वैरिफिकेशन बैज भी है और इस यूट्यूब चैनल के 26 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स भी हैं। PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी फर्जी खबरों से सावधान रहें और किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें।

End Of Feed