क्या होती है कॉरपोरेट FD? इन्वेस्ट करने पर मिलेंगे ये फायदे

कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट को कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट के नाम से भी जाना जाता है और ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। जहां बैंक और पोस्ट ऑफिस आम फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं प्रदान करते हैं, वहीं कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों यानी NBFC द्वारा प्रदान की जाती हैं।

क्या होती हैं कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं, इन्वेस्ट कर इस तरह उठाएं फायदा

What Is Corporate FD: क्या आपको कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में पता है? आमतौर पर कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट को ही कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट कहा जाता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता नहीं है और फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं के नाम पर हमें सिर्फ बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना का ही पता है। सामान्य FD योजना और कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट योजना में एक सामान्य अंतर तो यही है कि जहां सामान्य FD योजना बैंक प्रदान करता है, वहीं कॉर्पोरेट FD योजना NBFC यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं होती हैं।

सामान्य FD बनाम कॉर्पोरेट FDकॉर्पोरेट FD या फिर कंपनी FD टर्म डिपॉजिट योजनाएं होती हैं जिन्हें एक तय समय सीमा तक तय ब्याज दर पर होल्ड किया जाता है। अलग-अलग कॉर्पोरेट FD योजनाओं की मैच्योरिटी उन्हें ऑफर करने वाली कंपनियों के हिसाब से अलग-अलग होती है और यह कुछ महीनों से कुछ सालों के बीच हो सकती हैं। बैंक FD के मुकाबले कॉर्पोरेट FD पर आपको अधिक ब्याज दर मिलती है और साथ ही आम FD योजना के मुकाबले ये ज्यादा यूजर फ्रेंडली भी होती हैं। कॉर्पोरेट FD में लॉक-इन पीरियड कम होता है जिसकी वजह से आपको बेहतर लिक्विडिटी प्राप्त होती है और साथ ही कॉर्पोरेट FD में रिस्क, इन्वेस्टमेंट के अन्य विकल्पों के मुकाबले कम होता है।

बेस्ट कॉर्पोरेट FD योजनाएंआइये देश में मिलने वाली बेस्ट कॉर्पोरेट FD योजनाओं पर एक नजर डालते हैं:

महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड: महिन्द्रा की कॉर्पोरेट FD योजना में आपको 1 साल वाली FD पर 7.60% जितना ब्याज मिलता है। इसके साथ ही 2 साल वाली कॉर्पोरेट FD योजना पर 7.75% और 3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली कॉर्पोरेट FD योजना पर 8.05% जितना ब्याज आपको मिलता है।

End Of Feed