क्रेडिट कार्ड की मदद से ATM से निकाल रहे हैं पैसे, जान लीजिए कौन सा बैंक लेता है कितना चार्ज?

अचानक आने वाले खर्चों से निपटने में क्रेडिट कार्ड काफी उपयोगी साबित होते हैं। हालांकि दुनिया काफी तेजी से डिजिटल हो रही है लेकिन कभी-कभी अचानक ही कैश की जरूरत पड़ती है। आधुनिक क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करके आप ATM से कैश भी निकाल सकते हैं। इस सुविधा के लिए अलग-अलग बैंक फीस वसूलते हैं। आइये आपको बताते हैं कि विभिन्न बैंक इस सुविधा के लिए आपसे कितनी फीस ले सकते हैं?

Credit Card

क्रेडिट कार्ड कैश एडवांस सुविधा के लिए बैंक वसूलते हैं इतनी फीस

Credit Card Cash Withdrawal: अचानक आने वाले खर्चों से निपटने के लिए क्रेडिट कार्ड काफी उपयोगी होते हैं। क्रेडिट कार्ड के साथ बहुत सी अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। इन्हीं सुविधाओं में से एक क्रेडिट कार्ड कैश एडवांस की सुविधा भी होती है। मान लीजिये अचानक आपको कैश की जरूरत पड़े और आपका बैंक सेविंग्स अकाउंट खाली हो। ऐसा भी हो सकता है कि किसी अन्य समस्या की वजह से आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे न निकाल पा रहे हों। ऐसे में क्रेडिट कार्ड कैश एडवांस सुविधा का इस्तेमाल करके आप ATM से कैश निकाल सकते हैं। हालांकि विभिन्न बैंक इस सुविधा के लिए अलग-अलग फीस वसूलते हैं। आइये आपको बताते हैं कि भारत में मौजूद विभिन्न बैंक इस सुविधा के लिए कितनी फीस लेते हैं?

SBI क्रेडिट कार्ड

अगर भारत के सबसे बड़े बैंक SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर ATM से कैश निकालते हैं, तो निकाली गई रकम का 2.5% या कम से कम 500 रुपये आपसे फीस के रूप में वसूला जाता है। यहां ध्यान रखें कि निकाली गई रकम का 2.5% या फिर 500 रुपये जो भी अधिकतम होगा, वही फीस के रूप में वसूला जाएगा।

HDFC का क्रेडिट कार्ड

अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं तो आपको निकाली गई रकम का 2.5% से 3.5% जितना हिस्सा फीस के रूप में देना पड़ता है। आपसे कितनी फीस वसूल की जाएगी, यह आपके क्रेडिट कार्ड पर निर्भर करता है।

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड

अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपसे निकाली गई रकम का 2.5%-3% जितना हिस्सा फीस के रूप में वसूला जा सकता है। यहां आपको ध्यान रखना है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे निकालने पर कम से कम 250 रुपये की फीस वसूल की ही जाएगी।

कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड

अगर कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर ATM से कैश निकालते हैं तो आपको निकाली गई रकम का 2.5%-3% जितना हिस्सा फीस के रूप में देना पड़ता है। इतना ही नहीं, आपके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे क्रेडिट कार्ड के अनुसार 300 से 500 रुपये की मिनिमम रकम भी तय की गई है।

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड

अगर आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर ATM से पैसे निकालते हैं तो आपको निकाली गई रकम का 2.5% हिस्सा या फिर कम से कम 500 रुपये फीस के रूप में देने पड़ते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited