Credit Card Issu Rule: बैंक ने आपसे पूछे बिना ही जारी कर दिया क्रेडिट कार्ड, तो कभी न करें ये काम
Credit Card Issu Rule: यदि ग्राहक OTP शेयर न करके कार्ड को एक्टिव करने के लिए सहमति प्रदान नहीं करता है, तो कार्ड जारीकर्ता ग्राहक को सूचित करेगा कि क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद कर दिया गया है। ग्राहक कार्ड जारीकर्ता के पास अनचाहे कार्ड जारी करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकता है
Credit Card Issu Rule
Credit Card Issu Rule: आपके सामने भी कई ऐसे उदाहरण हैं जब बैंक ने ग्राहक की सहमति के बिना ही क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया हो। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, कार्ड जारीकर्ता को अनचाहे क्रेडिट कार्ड देने से प्रतिबंधित किया गया है और कार्ड जारी करने से पहले ग्राहक की पूर्व और स्पष्ट अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है।
कार्ड जारी करने के लिए अनुमति जरूरी
RBI के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न, मास्टर डायरेक्शन (MD) क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दिनांक 7 मार्च, 2024 के अनुसार, कार्ड जारीकर्ताओं को अनचाहे क्रेडिट कार्ड जारी करने से प्रतिबंधित किया गया है और कार्ड जारी करने से पहले ग्राहक से पूर्व और स्पष्ट सहमति लेने की आवश्यकता है। हालांकि, अगर ग्राहक को कोई अनचाहा कार्ड मिलता है, तो उसे ओटीपी या किसी अन्य माध्यम से कार्ड को एक्टिव करने के लिए सहमति देने से बचना चाहिए।
कार्ड को एक्टिव न करें
यदि ग्राहक OTP शेयर न करके कार्ड को एक्टिव करने के लिए सहमति प्रदान नहीं करता है, तो कार्ड जारीकर्ता ग्राहक को सूचित करेगा कि क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद कर दिया गया है और बिना किसी शुल्क के इसे बंद कर देगा। यह सूचना ग्राहक से पुष्टि के लिए पूछे जाने की तिथि से सात वर्किंग डे के भीतर भेजी जाएगी। बाद में जब ग्राहक को बंद होने का SMS प्राप्त होता है, तो ग्राहक को कार्ड नष्ट कर देना चाहिए।
दर्ज करा सकते हैं शिकायत
RBI FAQ पेज के अनुसार, कार्ड जारीकर्ता से यह सूचना मिलने के बाद कि कार्ड अकाउंट बंद कर दिया गया है, ग्राहक को कार्ड नष्ट कर देना चाहिए। इसके अलावा, ग्राहक कार्ड जारीकर्ता के पास अनचाहे कार्ड जारी करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकता है और एकीकृत लोकपाल योजना के अनुसार इसे RBI लोकपाल के पास भेज सकता है।
वित्तीय लेनदेन के अलावा, कार्डधारक द्वारा शुरू की गई कोई भी प्रक्रिया जैसे स्टेटमेंट तैयार करना, पिन बदलना, ट्रांजेक्शन कंट्रोल में बदलाव को कार्ड इस्तेमाल किया हुआ माना जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited