कहीं आपके पास भी तो नहीं एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड! जानें क्या हैं फायदे या नुकसान, कब लें दूसरा कार्ड

Credit card: क्रेडिट कार्ड समय समय पर कई ऑफर्स, डिस्काउंट्स मिलते हैं। जिनसे आप पैसे न होने पर भी पेमेंट कर सकते हैं। फिर आप इसका पेमेंट आसान EMI पर कर सकते हैं।

Credit Card Pros & Cons

क्रेडिट कार्ड

Credit Card Pros & Cons: आज शॉपिंग के बढ़ते चलन की वजह से ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्रेडिट कार्ड के कई फायदे तो हैं ही साथ इसके कुछ नुकसान भी होते हैं। यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ लीजिए है। क्योंकि आज इस खबर में हम आपको क्रेडिट यूज करने के फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं। वहीं, अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है तो दूसरा क्रडिट कार्ड कब लेना चाहिए इसके बारे में भी बता रहे हैं।

क्रेडिट कार्ड पर वैसे तो समय समय पर कई ऑफर्स, डिस्काउंट्स मिलते हैं। जिसका इस्तेमाल आप पैसे न होने पर कर सकते हैं। फिर आप इसका भुगतान आसान EMI पर कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के फायदे

पैसे न होने पर भी शॉपिंग कर सकते हैं। वहीं, अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड है तो आप अलग अलग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अलग अलग खर्चों के लिए कर सकते हैं। जैसे एक क्रेडिट कार्ड से आप अगर शॉपिंग कर रहे हैं तो दूसरे को आप ट्रेवल या दूसरे खर्च के लिए रख सकते हैं। ऐसे आपके ऊपर एक ही कार्ड का बोझ नहीं बढ़ता है। अलग अलग बैंक आपको कई तरह के ऑफर्स देते हैं। ऐसे में आप कई ऑफर्स का एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

क्रेडिट कार्ड के नुकसान बताएं तो आपको सबसे बड़ा नुकसान तो यही हो गया कि आपका इससे खर्चा बढ़ जाएगा। एक या एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने पर आप कभी कभी जरुरत से ज्यादा खर्च हो जाता है। फिर उस पेमेंच को चुकाने में पैसा खर्च हो जाता है। क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल न करने पर ये आपके लिए मुसीबत बन सकता है। ऐसे में आपको इसका इस्तेमाल सोच समझ कर करना चाहिए।

दूसरा क्रेडिट कब लेना चाहिए?

आपको दूसरा क्रेडिट कार्ड लेने से पहले अपने डेली के खर्चों और लाइफस्टाइल का हिसाब करना होगा। जैसे कि आप किन चीजों पर अधिक खर्च करते हैं फिर उसी के हिसाब से आपको को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए। अगर आप फ्लाइट्स में ज्यादा ट्रेवल करते हैं तो आपके लिए एयर माइल्स क्रेडिट कार्ड अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं, अगर आप ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए शॉपिंग क्रेडिट कार्ड लेना बेहतर होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited