'क्या आप मेरे साथ रोमांस करना चाहेंगे? हां या ना में जवाब दीजिए' और इस तरह लुट गया दिल्ली का नावेद खान

Cyber Crime: दिल्ली के लक्ष्मी नगर से साइबर क्राइम का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मैसेज के जरिए रोमांस की शुरुआत हुई और युवक से लाखों रुपये लूट लिए गए।

Cyber Fraud, Cyber Crime, Cyber Cell, Delhi Police

Cyber Crime: लड़की के साथ रोमांस करने के चक्कर में दिल्ली का युवक हुआ साइबर क्राइम का शिकार

मुख्य बातें
  • दिल्ली के लक्ष्मी नगर का है पूरा मामला
  • नावेद खान नाम का शख्स हुआ शिकार
  • इन टिप्स को फॉलो कर सुरक्षित रहा जा सकता है

Cyber Crime: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहने वाले 22 साल के नावेद खान के पास वॉट्सऐप पर 1 मैसेज आया, जिसमें लिखा था, ‘‘क्या आप मेरे साथ रोमांस करना चाहेंगे? ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब दीजिए।’’ नावेद ने जैसे की ‘हां’ में जवाब दिया, उसे एक लड़की ने वीडियो कॉल किया, जिसने खुद को आगरा की रहने वाली पूजा बताया।

नावेद ने पुलिस के पास दर्ज की गई शिकायत में कहा, ‘‘लड़की ने अपने कपड़े उतारने शुरू किए और मुझे भी पैंट उतारने के लिए कहा। मैंने अपने कपड़े पूरी तरह नहीं उतारे, लेकिन उसने इसे रिकॉर्ड कर लिया। बाद में मुझे वॉट्सऐप पर एक और मैसेज मिला कि वो मेरी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया साइट पर डालने वाले हैं।’’

डर के मारे नावेद न डिलीट कर दिया वॉट्सऐप

नावेद ने कहा, ‘‘मैंने डर की वजह अपने फोन से वॉट्सऐप डिलीट कर दिया और सारे सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद कर दिए. लेकिन अगले दिन मुझे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने मुझसे कहा कि वह दिल्ली पुलिस के साइबर सेल का अधिकारी है। उसने कहा कि उसे मेरे खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसके आधार पर वह वारंट जारी करने वाला है।’’

शिकायत के मुताबिक, खुद को साइबर सेल का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने नावेद से वीडियो कॉल करने को कहा, जिसके कारण उसने अपने फोन में दोबारा वॉट्सऐप डाउनलोड किया और उससे बात की। बाद में उस व्यक्ति ने वीडियो डिलीट कराने में मदद के लिए नावेद से मोनू पांचाल नाम के व्यक्ति से बात करने के लिए कहा। शिकायत के अनुसार, जब नावेद ने मोनू को फोन किया तो उसने इस काम के लिए 21,800 रुपये मांगे। उसने ये भी वादा किया कि वह बाद में ये पैसे लौटा देगा।

नावेद से 3 बार मांगे गए 21800 रुपये

नावेद ने कहा, ‘‘मोनू ने मुझे एक्सिस बैंक के एक बैंक खाते की डिटेल भेजी, जो जतिन कुकरेजा के नाम पर था। मैंने पैसे भेज दिए, लेकिन मुझसे उतनी ही राशि तीन बार यानी कुल 64,500 रुपये भेजने को कहा गया, क्योंकि तीन और वीडियो भी डिलीट करने थे। मुझे ये राशि एचडीएफसी बैंक के एक अन्य खाते में जमा करने को कहा गया, जो रामगोपाल के नाम पर था।’’

नावेद के पास कुछ समय बाद फिर से मोनू पांचाल का फोन आया। पांचाल ने कहा कि उसने साइबर सेल अधिकारी को इस मामले को लेकर एक ईमेल लिखा है और नावेद को अधिकारी से बात करनी चाहिए। नावेद ने कहा, ‘‘मैंने जब साइबर सेल के अधिकारी को फोन किया तो उसने मुझसे डेढ़ लाख रुपये और मांगे। मेरे अनुरोध करने पर उसने रकम कम कर दी और मैंने उसे पैसे दे दिए, लेकिन वो बार-बार और पैसे मांगने लगा।’’

थक-हारकर पुलिस के पास पहुंचा नावेद

नावेद ने कहा कि उसके पास पुलिस में मामला दर्ज कराने के सिवा कोई चारा नहीं बचा। पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साइबर सेल ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जांचकर्ताओं ने कहा कि रिकॉर्ड किए गए अश्लील वीडियो दिखाकर लोगों को फंसाना और पैसे ऐंठना साइबर अपराधियों का आम हथकंडा बन गया है।

आपके पास भी आए ऐसा मैसेज तो क्या करें

बताते चलें कि साइबर क्राइम की दुनिया में लोगों को ठगने के कई तरीके अपनाए जा रहे हैं। अगर आपके पास भी रोमांटिक बात करने से जुड़ा इस तरह का कोई मैसेज आता है तो सावधान हो जाएं और उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें। आप ऐसे नंबर की शिकायत अपने स्थानीय पुलिस थाना या साइबर सेल में भी कर सकते हैं। साइबर ठग इसी तरह से सीधे-सादे लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटा पैसा ठग लेते हैं।

कहां दर्ज कराई जा सकती है साइबर क्राइम की शिकायत

अगर आप किसी भी तरह के साइबर क्राइम का शिकार होते हैं तो आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा अगर आप किसी भी तरह के वित्तीय साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं तो 1930 पर तुरंत कॉल करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited