Cyber Fraud Alert:ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत डायल करें ये नंबर, तुरंत होगी कार्रवाई

cyber fraud alert: हाल ही में राष्ट्रीय साइबर क्राइम ब्यूरो ने ऑनलाइन धोखधड़ी के मामलों को रोकने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करते ही तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। साथ ही पुलिस ऑपरेटर द्वारा आपके बैंक से संबंधित डिटेल्स दर्ज की जाएंगी।

cyber fraud alert: ऑनलाइ ठगी और साइबर क्राइम्स के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए पुलिस लगातार एक के बाद एक कदम उठा रही है। हाल ही में भारत सरकार ने ऑनलाइन धोखाधड़ी वालों की नकेल कसने के लिए 6 अंकों का हेल्पलाइन नंबर 155260 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत दर्ज होते ही तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। ध्यान रहे आपको बैंक अकाउंट पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल करना है। यहां आपसे फ्रॉड से संबंधित पूरी जानकारी ली जाएगी।

भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक, इस दौरान अकाउंट पिन की जानकारी न दें, क्योंकि इस प्रकार नंबर का झांसा देकर कोई धोखाधड़ी कर सकता है। ये नंबर राष्ट्रीय साइबर क्राइम ब्यूरो द्वारा जारी किया गया है। ध्यान रहे पीड़ित के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा Acknowledgement Number आ जाएगा।

End Of Feed