Bank Employees DA Hike: बैंक कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी का ऐलान, जानें कितना हुआ इजाफा
Bank Employees DA Hike: हालांकि बैंक कर्मचारियों की एक और पुरानी मांग पर अभी फैसला नहीं हो पाया है। इसका मतलब यह है कि अभी सप्ताह में दो दिन वीक ऑफ नहीं लागू होगा। कामगारों और अधिकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर 'वेतन' का 15.97 फीसदी तय की गई है।

DA Hike for Bank Employees
Bank Employees DA Hike: बैंक कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है। आईबीए ने महंगाई भत्ते को लेकर 15.97 फीसदी रेट तय कर दिया है। इसी आधार पर महंगाई भत्ता मई, जून और जुलाई 2024 के लिए प्रभावी होगा। इस संबंध में 10 जून को भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा सर्कुलर में कहा गया है कि 08.03.2024 के 12वें बायपार्टी समझौते के अनुसार, मई, जून और जुलाई 2024 के महीनों के लिए कामगारों और अधिकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर 'वेतन' का 15.97 फीसदी तय की गई है।
हालांकि बैंक कर्मचारियों की एक और पुरानी मांग पर अभी फैसला नहीं हो पाया है। इसका मतलब यह है कि अभी सप्ताह में दो दिन वीक ऑफ नहीं लागू होगा। क्योंकि आईबीए और बैंक कर्मचारियों के संगठन की सहमति के बावजूद, वित्त मंत्रालय से इसकी मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में पुरानी अवकाश व्यवस्था चालू रहेगी।
किस आधार पर हुआ इजाफा
महंगाई भत्ते में हुई ताजा बढ़ोतरी के पीछे के तर्क के बारे में आईबीए ने कहा कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए औद्योगिक श्रमिकों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर इंडेक्स जनवरी 2024 में 138.9, फरवरी 2024 में 139.2 और मार्च 2024 में 138.9 रहा था। इसी आधार पर महंगाई भत्ते की दर तय की गई है।
फाइव डे वर्किंग की मांग
बैंक के कर्मचारी लंबे समय से पांच दिन वर्किंग डे की मांग कर रहे हैं। मार्च 2024 के ज्वाइंट नोट के अनुसार, यह सरकारी नोटिफिकेशन के लंबित रहने तक सभी शनिवार को अवकाश के रूप में मान्यता देता है। बदले हुए वर्किंग हावर सरकार के नोटिफिकेशन के बाद ही प्रभावी होंगे। अब तक भारतीय बैंक संघ (IBA) और बैंक यूनियनों ने इस प्रस्ताव पर सहमति बना ली है, लेकिन सरकार से मंजूरी अभी नहीं मिली है।
बढ़ सकता है वर्किंग हावर
अलग-अलग रिपोर्ट के अनुसार, शॉर्ट वर्किंग वीक को समायोजित करने के लिए पीएसयू बैंकों के रोजाना के वर्किंग हावर में बढ़ोतरी की संभावना है। वर्तमान में बैंक कर्मचारी सुबह 9:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक काम करते हैं। यह बदलाव सुनिश्चित करता है कि वर्किंग डेज की संख्या कम करने से ग्राहक सेवा के समय पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कुछ न्यूनतम वर्किंग हावर और ग्राहक सेवा हावर अनिवार्य करता है जिनका बैंकों को पालन करना चाहिए। केंद्रीय बैंक से मिलने वाले इनपुट यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे कि क्या सरकारी बैंक सप्ताह में पांच दिन काम कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

Air cooler: कितनी तरह के होते हैं कूलर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

अब ATM से पैसे निकालने पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें किन यूजर्स पर पड़ेगा असर

ATM-UPI से निकाल सकेंगे PF के पैसे, इस महीने से लागू होगा नियम

बिना इस कार्ड के फ्री में बस सफर नहीं कर पाएंगी महिलाएं, गुलाबी टिकट अब फिनिश

1 मई से ATM से पैसे निकालना हो जाएगा महंगा, जानें कितना बढ़ रहा चार्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited