होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bank Employees DA Hike: बैंक कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी का ऐलान, जानें कितना हुआ इजाफा

Bank Employees DA Hike: ​​हालांकि बैंक कर्मचारियों की एक और पुरानी मांग पर अभी फैसला नहीं हो पाया है। इसका मतलब यह है कि अभी सप्ताह में दो दिन वीक ऑफ नहीं लागू होगा। कामगारों और अधिकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर 'वेतन' का 15.97 फीसदी तय की गई है।

DA Hike for Bank EmployeesDA Hike for Bank EmployeesDA Hike for Bank Employees
DA Hike for Bank Employees

Bank Employees DA Hike: बैंक कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है। आईबीए ने महंगाई भत्ते को लेकर 15.97 फीसदी रेट तय कर दिया है। इसी आधार पर महंगाई भत्ता मई, जून और जुलाई 2024 के लिए प्रभावी होगा। इस संबंध में 10 जून को भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा सर्कुलर में कहा गया है कि 08.03.2024 के 12वें बायपार्टी समझौते के अनुसार, मई, जून और जुलाई 2024 के महीनों के लिए कामगारों और अधिकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर 'वेतन' का 15.97 फीसदी तय की गई है।

हालांकि बैंक कर्मचारियों की एक और पुरानी मांग पर अभी फैसला नहीं हो पाया है। इसका मतलब यह है कि अभी सप्ताह में दो दिन वीक ऑफ नहीं लागू होगा। क्योंकि आईबीए और बैंक कर्मचारियों के संगठन की सहमति के बावजूद, वित्त मंत्रालय से इसकी मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में पुरानी अवकाश व्यवस्था चालू रहेगी।

किस आधार पर हुआ इजाफा

महंगाई भत्ते में हुई ताजा बढ़ोतरी के पीछे के तर्क के बारे में आईबीए ने कहा कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए औद्योगिक श्रमिकों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर इंडेक्स जनवरी 2024 में 138.9, फरवरी 2024 में 139.2 और मार्च 2024 में 138.9 रहा था। इसी आधार पर महंगाई भत्ते की दर तय की गई है।

End Of Feed