DDA हाउसिंग स्कीम: पूरा होगा दिल्ली में घर खरीदने का सपना, इतने रुपये में मिलेंगे नए फ्लैट्स
Buy Flats in Delhi-NCR: दिल्ली विकास प्राधिकरण की 32 हजार फ्लैट्स वाली सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम को मंजूरी मिल गई है। आने वाले कुछ दिनों के भीतर स्कीम के लॉन्च होने की उम्मीद है। इस स्कीम में ई-ऑक्शन के अलावा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भी फ्लैट्स उपलब्ध होंगे।
अगर आप दिल्ली-एनसीआर (Buy Flats in Delhi-NCR) में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) शानदार मौका लेकर आया है। डीडीए की 32 हजार फ्लैट्स वाली सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम को मंजूरी मिल गई है। आने वाले कुछ दिनों के भीतर स्कीम के लॉन्च होने की उम्मीद है। इस स्कीम के जरिए वो लोग भी फैल्ट खरीद सकते हैं, जिनके पास राजधानी दिल्ली में अपना घर है। दिल्ली के अलग-अलग लोकेशन पर फ्लैट उपलब्ध होंगे। स्कीम अलग-अलग दो मोड पर चलेगी।
पहले आओ पहले पाओ
इस स्कीम में ई-ऑक्शन के अलावा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भी फ्लैट्स उपलब्ध होंगे। फेस्टिवल स्पेशल इस हाउसिंग स्कीम में विभिन्न कैटिगिरी के 32 हजार फ्लैट्स होंगे। इस स्कीम के जरिए डीडीए पहली बार 1100 लग्जरी फ्लैट्स लॉन्च करने जा रहा है। इसमें पेंटहाउस, सुपर एचआईजी और एचआईजी फ्लैट्स हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी जगह और फ्लोर के हिसाब से पैसे जमा करे बुकिंग करवा सकता है। इस स्कीम में दो फ्लैट्स खरीदने का भी ऑप्शन उपलब्ध है।
फ्लैट की शुरुआती कीमत
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरी में फ्लैट की कीमतें 11.5 लाख, निम्न-आय समूह (LIG) कैटेगरी में फ्लैट की कीमतें 23 लाख, मध्यम-आय समूह (MIG) में एक करोड़, एचआईजी की 1.4 करोड़, सुपर एचआईजी की कीमत 2.5 करोड़ और पेंटहाउस की कीमत पांच करोड़ से शुरू हो रही है। फ्लैट बुक करवाने, अलॉटमेंट और पजेशन की प्रक्रिया डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पूरी तरह ऑनलाइन होगी। डीडीए के अनुसार, योजना के तहत बिक्री के लिए पेश किए जाने वाले सभी फ्लैट नवनिर्मित हैं।
आवेदन कैसे करें
डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं। https://dda.gov.in/
अपना पैन और अन्य आवश्यक डिटेल्स प्रदान करके लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं।
अपने बनाए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।
वेबसाइट पर योजना के लिए खुद को रजिस्टर करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited