दिल्ली-NCR में घर खरीदने का मौका, DDA लेकर आ रही है दिवाली हाउसिंग स्कीम, जानें घरों की कीमत

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 संभावित खरीदारों को दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित विभिन्न स्थानों पर अपार्टमेंट हासिल करने की अनुमति देगी। मौजूदा समय में 24,000 फ्लैट ऑकुपेंसी के लिए तैयार हैं और शेष 8,500 का निर्माण अगले छह महीनों में पूरा हो जाएगा। लोगों के लिए घर खरीदने का शानदार मौका बन सकता है।

DDA Diwali Housing Scheme 2023

दिवाली से पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अपनी सबसे बड़ी रेसिडेंशियल पहल शुरू करने के लिए तैयार है। डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 संभावित खरीदारों को दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित विभिन्न स्थानों पर अपार्टमेंट हासिल करने की अनुमति देगी। डीडीए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर लगभग 32,000 फ्लैट पेश करने की योजना बना रही है।

मौजूदा समय में 24,000 फ्लैट ऑकुपेंसी के लिए तैयार हैं और शेष 8,500 का निर्माण अगले छह महीनों में पूरा हो जाएगा। ये फ्लैट विभिन्न आय समूहों के लिए उपलब्ध होंगे, जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न-आय समूह (LIG), मिड-आय समूह (MIG), उच्च-आय समूह (HIG), सुपर हाई-आय समूह (SHIG) शामिल हैं। साथ ही लक्जरी फ्लैट भी इस प्रोजेक्ट में शामिल होंगे।

लोकेशन

प्लैंड फेज में फ्लैट नरेला, द्वारका, सेक्टर 19बी, द्वारका सेक्टर-14, वसंत कुंज और लोकनायक पुरम में उपलब्ध हैं।

End Of Feed