DDA Housing scheme 2024: दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए कितने में मिल रहे हैं फ्लैट्स
DDA Housing scheme 2024: नए फेज III फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत इस घरों की बिक्री की जाएगी। यह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा और आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। डीडीए के पास सरकारी कर्मचारियों के लिए नरेला में एमआईजी (2 बीएचके) फ्लैटों के लिए एक विशेष योजना भी है।
DDA Flats in Delhi
DDA Housing scheme 2024: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने आज यानी 14 मार्च से नई हाउसिंग स्कीम शुरू की है। नए फेज III फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत इस घरों की बिक्री की जाएगी। यह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा और आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। डीडीए ने इस संबंध में एक अखबार के विज्ञापन में जानकारी दी है। डीडीए के मुताबिक, सभी फ्लैट रेडी-टू-मूव-इन हैं और फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी हैं। यह योजना पूरी तरह से ऑनलाइन है।
कहां ऑफर किए जा रहे हैं फ्लैट्स
इस स्कीम के तहत नरेला, जसोला, रोहिणी, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में फ्लैट्स ऑफर किए जा रहे हैं। नरेला के सेक्टर जी-7, पॉकेट 11 में 7931 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट हैं। 50 वर्ग मीटर के प्लिंथ एरिया वाले एलआईजी फ्लैट की कीमत 25.2 लाख रुपये है। नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 14 लाख रुपये तय की गई है और ये 35 वर्ग मीटर के प्लिंथ एरिया के साथ आते हैं। ये सभी नए फ्लैट हैं।
डीडीए रामगढ़ कॉलोनी में एलआईजी फ्लैट्स और नरेला, सेक्टर ए1-4 और पॉकेट 1ए, 1बी, 1सी में एमआईजी (2बीएचके) फ्लैट्स के लिए 15 फीसदी की विशेष छूट दे रहा है। जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास, रामगढ़ कॉलोनी में 211 फ्लैट ऑफर पर हैं। नरेला में एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 85 लाख रुपये है।
8 एचआईजी फ्लैट
जसोला में 8 एचआईजी फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 2.08-2.18 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, रोहिणी में 838 एलआईजी फ्लैट (14.1-14.24 लाख रुपये), सिरसपुर में 107 एलआईजी फ्लैट (17.4-17.7 लाख रुपये) और लोकनायकपुरम में 89 एलआईजी फ्लैट (27-28.5 लाख रुपये) हैं।
कितनी मिल रही है छूट
डीडीए के पास सरकारी कर्मचारियों के लिए नरेला में एमआईजी (2 बीएचके) फ्लैटों के लिए एक विशेष योजना भी है। इसके तहत वह 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है। कुल मिलाकर ऐसे 445 फ्लैट हैं, जिनका प्लिंथ एरिया 112.7-114.7 वर्ग मीटर के बीच है, जिनकी कीमत छूट के बाद 75 लाख रुपये होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited