दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ

DDA Housing Scheme 2025: DDA ने इस साल श्रमिक आवास योजना, स्पेशल हाउसिंग स्कीम और सबका घर आवास योजना के तहत फ्लैट की बुकिंग शुरू कर दी है। कमाल की बात ये है कि इस बार DDA द्वारा 25% तक की छूट के साथ फ्लैट ऑफर किये जा रहे हैं। अगर आप भी DDA द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे घरों को बुक करना चाहते हैं तो आपको DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

DDA Flats

दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट

DDA Flats: अगर आप दिल्ली में अपना घर लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है। दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA ने इस साल श्रमिक आवास योजना, स्पेशल हाउसिंग स्कीम और सबका घर आवास योजना के तहत फ्लैट की बुकिंग शुरू कर दी है। कमाल की बात ये है कि इस बार DDA द्वारा 25% तक की छूट के साथ फ्लैट ऑफर किये जा रहे हैं। श्रमिक आवास योजना और सबका घर आवास योजना के तहत फ्लैट की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी जबकि स्पेशल हाउसिंग स्कीम के फ्लैट ‘ई-ऑक्शन’ के माध्यम से दिए जायेंगे। 15 जनवरी 2025 से DDA के फ्लैट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन तीन योजनाओं के माध्यम से DDA द्वारा EWS से लेकर HIG कैटेगरी तक को फ्लैट बेचे जायेंगे। आइये जानते हैं कि किस योजना के तहत कौन लाभ प्राप्त कर सकता है और रजिस्ट्रेशन कैसे करना होगा।

स्पेशल हाउसिंग स्कीम के फ्लैट और कीमत

इस योजना के माध्यम से DDA द्वारा MIG कैटेगरी के फ्लैट बेचे जायेंगे। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये है और दिल्ली में ऐसे 110 फ्लैट मौजूद हैं। ये फ्लैट दिल्ली के वसंत कुंज, जहांगीरपुरी, द्वारका, जाफराबाद, रोहिणी और फैज रोड जैसे इलाकों में मौजूद हैं। जैसा कि हमने ऊपर भी बताया है कि ये इन फ्लैट्स को ‘ई-ऑक्शन’ के आधार पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: AutoExpo 2025: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल

श्रमिक आवास योजना के फ्लैट की कीमत

इस योजना के फ्लैट की बिक्री ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जायेगी। DDA द्वारा इस योजना के तहत दिल्ली बिल्डर्स एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के रजिस्टर्ड श्रमिकों और PM विश्वकर्मा योजना में शामिल लोगों को फ्लैट उपलब्ध करवाए जायेंगे। इस योजना के तहत 25% के डिस्काउंट पर फ्लैट दिया जाएगा, जिसके बाद इनकी कीमत 8.6 से 8.8 लाख रुपये के बीच है।

सबका घर आवास योजना

इस योजना के तहत भी DDA 25% छूट के साथ फ्लैट ऑफर कर रहा है। इस योजना के तहत DDA द्वारा दिल्ली में रजिस्टर्ड कैब ड्राइवर्स, ऑटो ड्राइवर्स, स्ट्रीट वेंडर, दिव्यांग जनों, महिलाओं और शहीदों की पत्नी जैसी श्रेणियों में मौजूद लोगों को फ्लैट उपलब्ध करवाए जायेंगे। अन्य श्रेणियों के साथ-साथ एससी और एसटी कैटेगरी के लोग भी बुकिंग कर सकते हैं। इस योजना के तहत दिए जाने वाले फ्लैट्स की शुरुआती कीमत डिस्काउंट के बाद 8.65 लाख रुपये है।

कैसे होगा DDA फ्लैट का रजिस्ट्रेशन?

अगर आप भी DDA द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे घरों को बुक करना चाहते हैं तो आपको DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, ईमेल, पैन कार्ड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करवानी होगी। इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको फॉर्म भर लेना है, जहां आपको अपनी इच्छित लोकेशन, फ्लैट का प्रकार और अपनी निजी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपको अपने साइन और फोटो को अपलोड करना है। इसके बाद डिक्लेरेशन को अच्छी तरह पढ़ लेना है और इसपर सहमती दर्ज करवानी है। अब आप अपनी एप्लीकेशन सबमिट करके NEFT/RTGS के माध्यम से पेमेंट करें। पेमेंट के बदले मिलने वाली रसीद को PDF रूप में डाउनलोड जरूर कर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited