दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ

DDA Housing Scheme 2025: DDA ने इस साल श्रमिक आवास योजना, स्पेशल हाउसिंग स्कीम और सबका घर आवास योजना के तहत फ्लैट की बुकिंग शुरू कर दी है। कमाल की बात ये है कि इस बार DDA द्वारा 25% तक की छूट के साथ फ्लैट ऑफर किये जा रहे हैं। अगर आप भी DDA द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे घरों को बुक करना चाहते हैं तो आपको DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट

DDA Flats: अगर आप दिल्ली में अपना घर लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है। दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA ने इस साल श्रमिक आवास योजना, स्पेशल हाउसिंग स्कीम और सबका घर आवास योजना के तहत फ्लैट की बुकिंग शुरू कर दी है। कमाल की बात ये है कि इस बार DDA द्वारा 25% तक की छूट के साथ फ्लैट ऑफर किये जा रहे हैं। श्रमिक आवास योजना और सबका घर आवास योजना के तहत फ्लैट की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी जबकि स्पेशल हाउसिंग स्कीम के फ्लैट ‘ई-ऑक्शन’ के माध्यम से दिए जायेंगे। 15 जनवरी 2025 से DDA के फ्लैट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन तीन योजनाओं के माध्यम से DDA द्वारा EWS से लेकर HIG कैटेगरी तक को फ्लैट बेचे जायेंगे। आइये जानते हैं कि किस योजना के तहत कौन लाभ प्राप्त कर सकता है और रजिस्ट्रेशन कैसे करना होगा।

स्पेशल हाउसिंग स्कीम के फ्लैट और कीमत

इस योजना के माध्यम से DDA द्वारा MIG कैटेगरी के फ्लैट बेचे जायेंगे। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये है और दिल्ली में ऐसे 110 फ्लैट मौजूद हैं। ये फ्लैट दिल्ली के वसंत कुंज, जहांगीरपुरी, द्वारका, जाफराबाद, रोहिणी और फैज रोड जैसे इलाकों में मौजूद हैं। जैसा कि हमने ऊपर भी बताया है कि ये इन फ्लैट्स को ‘ई-ऑक्शन’ के आधार पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

End Of Feed