30 सितंबर है डेडलाइन, तुरंत निपटा लें ये जरूरी काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

2000 रुपये के नोट (2000 Rs Note Exchange) बदलने से लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की खास स्कीम में निवेश करने की डेडलाइन है। अगर आपने अभी तक इन कामों को पूरा नहीं किया है, तो तुरंत इसे पूरा करें। क्योंकि आपको वित्तीय नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

Note Exchange, 2000 Note Exchange, Post office, SBI, एसबीआई,

सितंबर का महीना बस कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। इसके साथ ही कुछ जरूरी काम करने की तय समय-सीमा भी समाप्त हो जाएगी। इन कामों में 2000 रुपये के नोट (2000 Rs Note Exchange) बदलने से लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की खास स्कीम में निवेश करने की डेडलाइन है। अगर आपने अभी तक इन कामों को पूरा नहीं किया है, तो तुरंत इसे पूरा करें। क्योंकि आपको वित्तीय नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। आइए जान लेते हैं कि क्या हैं ये जरूरी काम।

2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। केंद्रीय बैंक ने कहा था कि वे 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में जमा कराएं या फिर अन्य मूल्य के नोटों से बदल लें। अब 2000 रुपये के नोटों के बदलने की अंतिम तारीख नजदीक है। डेडलाइन खत्म होने कुछ ही दिन बचे हैं। रिजर्व बैंक के अनुसार, 30 सितंबर 2023 तक अपने रवाइज बैंक अकाउंट में 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं। 23 मई से ही 2000 रुपये के नोट बदले और बैंकों में जमा किए जा रहे हैं। आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर नोटों को बदल सकते हैं या फिर 2000 रुपये के नोट को अपने खाते में जमा कर सकते हैं।

बैंक लॉकर के लिए एग्रीमेंट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में या फिर किसी और बैंक में अगर आपका भी लॉकर है, तो आपके लिए जरूरी खबर है। लॉकर (Bank Locker Rule) रखने वाले ग्राहक नए एग्रीमेंट पर साइन जल्द से जल्द कर दें। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा है कि वे 30 सितंबर तक एग्रीमेंट पर अपने 75 फीसदी ग्राहकों का साइन करवाएं। सभी बैंकों को अपने लॉकर समझौते की स्थिति को रिजर्व बैंक के कुशल पोर्टल पर भी अपडेट करने का निर्देश दिया गया है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Today Chandra Grahan Time 2025: आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए क्या भारत में देगा दिखाई

Happy Holi 2025 Wishes in Sanskrit: होलीपर्वणि शुभमंगलम् भवतु... संस्कृत में अपनों को दें होली की बधाई, भेजें होली के संस्कृत शुभकामना संदेश, श्लोक और मंत्र

Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें 'होली खेले रघुवीरा' लिरिक्स इन हिंदी

Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी

Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..