डेबिट कार्ड बदलने के लिए कितला लगता है पैसा, SBI से लेकर HDFC तक इतना करते हैं चार्ज

Bank Debit Card Rule details: डेबिट कार्ड को विभिन्न कारणों से बदला जा सकता है, जिसमें आपका कार्ड गुम हो जाना या चोरी हो जाना, कार्ड क्षतिग्रस्त हो जाना भी शामिल है। कौन से बैंक डेबिट कार्ड के रिप्लेसमेंट (Debit Card Replacement) पर कितना शुल्क चार्ज करते हैं। आइए जान लेते हैं।

Debit Card, SBI, HDFC Bank,

Debit Card, SBI, HDFC Bank,

कई बैंक आपके डेबिट कार्ड (Debit Card) के लिए दूसरे साल से चार्ज करने लगते हैं। डेबिट कार्ज पर लगने वाला शुल्क इसपर निर्भर करता है कि आपके पास किस तरह का कार्ड है। भले ही आपका कार्ड चोरी हो गया हो या खो गया हो, बैंक इसे बदलने के लिए शुल्क ले सकते हैं। डेबिट कार्ड को विभिन्न कारणों से बदला जा सकता है, जिसमें आपका कार्ड गुम हो जाना या चोरी हो जाना, कार्ड क्षतिग्रस्त हो जाना भी शामिल है। कौन से बैंक डेबिट कार्ड के रिप्लेसमेंट पर कितना शुल्क चार्ज करते हैं। आइए जान लेते हैं।

SBI डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क

भारतीय स्टेट बैंक 300 रुपये प्लस जीएसटी डेबिट कार्ड के रिप्लेसमेंट के लिए चार्ज करता है। जीएसटी 18 फीसदी की दर से लागू है।

एचडीएफसी बैंक

डेबिट कार्ड के लिए एचडीएफसी बैंक रिप्लेसमेंट या पुनः जारी करने के लिए 200 रुपये से अधिक चार्ज करता है।

आईसीआईसीआई बैंक

डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए एचडीएफसी बैंक 200 रुपये और इसके अलावा 18 फीसदी का शुल्क लगता है।

यस बैंक

यस बैंक में डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए 199 रुपये और इसके अलावा 18 फीसदी का शुल्क लगता है।

केनरा बैंक

केनरा बैंक डेबिट कार्ड के रिप्लेसमेंट के लिए 150 रुपये प्लस 18 फीसदी की दर से शुल्क लगेगा।

पंजाब नेशनल बैंक

पीएनबी डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट के शुल्क के रुप में 150 रुपये से 500 रुपये के बीच शुल्क लेता है।

आपका डेबिट कार्ड खो जाए तो क्या करें?

यदि आपको डर है कि आपका डेबिट कार्ड चोरी हो गया है, तो आपको तुरंत बैंक को सूचित करना चाहिए। अपने डेबिट कार्ड के खो जाने की रिपोर्ट करें। अपने कार्ड को तुरंत ब्लॉक करने के लिए फोन बैंकिंग, बैंक का मोबाइल ऐप, ऑनलाइन बैंकिंग या व्यक्तिगत रूप से बैंक जाकर इस काम को पूरा कर सकते हैं। आपका कार्ड ब्लॉक होने के बाद आप बैंक से डुप्लीकेट या नया कार्ड जारी करने के लिए कह सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited